मुजफ्फरनगर इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना द्वारा आयोजित मीटिंग में मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल और पूर्व चेयरमैन नवीन जैन उपस्थित हुए

मुजफ्फरनगर इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना द्वारा आयोजित मीटिंग में मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल और पूर्व चेयरमैन नवीन जैन उपस्थित हुए।

यह विशेष मीटिंग प्राजंल यादव आईएएस एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के साथ रखी गई थी।
आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने मीटिंग दौरान निम्न बिंदु मुजफ्फरनगर के उद्योग की जो समस्याये है, उनके समक्ष रखी, जिनका उन्होंने बिंदुवार उत्तर दिया हमने कहा की फायर एनओसी नियम गुजरात सरकार के अनुसार किया जाए, क्योंकि गुजरात में यह नियम फैक्ट्री एक्ट के अन्तर्गत ही आता है।


उन्होंने कहा की आप मुझे एक रिप्रजेंटेशन बनाकर भेजिए, में देखकर कराने की कोशिश करूंगा हमने कहा की मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण आसपास के जनपदों के अनुसार डेवलपमेंट शुल्क कंस्ट्रक्शन एरिया पर नही ले रहा है, पूरी उद्योगिक भूमि पर डिमांड करता है। इसके लिए एमडीए को निर्देशित किया जाए की वह भी अन्य जनपदों के अनुसार शुल्क ले।उन्होंने शीघ्र ही समान रूप से कराने का आश्वाशन दिया हमने कहा की इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2017 की इंटरेस्ट सब्सिडी मुजफ्फरनगर की इकाइयों की अभी तक पेंडिंग है
उन्होंने उपायुक्त डीआईसी मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया की जिन यूनिट्स की 31/3/2023 तक बैलेंस है, उनके मेरे पास भेजिए हमने कहा की उद्योगीक भूमि प्रयोग (Land Use) को 60% से बढ़ाकर 80% तक किया जाना चाहिए, क्योंकि भूमि की कॉस्ट ज्यादा होती है, इस बदलाव से उद्योगो को फायदा होगा और जो एमओयू हुए हैं वह जल्द से जल्द धरातल पर उतरेंगे।उन्होंने इस पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वाशन दिया।

आशीष शर्मा  कि रिपोर्ट

newsavp