साधु सिंह बावल ने सोनू हुड्डा से की राजनीतिक चर्चा
साधु सिंह बावल ने सोनू हुड्डा से की राजनीतिक चर्चा
रेवाड़ी 8 मार्च आदर्श शर्मा News AVP
बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और संभावित प्रत्याशी साधु सिंह बावल ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बड़े भाई सोनू हुड्डा से मुलाकात की और राजनीतिक हालातो पर चर्चा की । सोनू हुड्डा आज रेवाड़ी के बुडोली गांव में एक आयोजन में भाग लेने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को आना था परंतु किसी कारण नहीं आने पर उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में सोनू हुड्डा और साधु सिंह को भेजा।इस मौके पर साधू सिंह ने सोनू हुड्डा का रेवाड़ी पहुंचने पर स्वागत किया। साधु सिंह ने बताया की वर्तमान में देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार में जनता दुखी और परेशान है । युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। किसान फसल के मुआवजे और भाव के लिए धरने प्रदर्शन कर रहा है । व्यापारी वर्ग सुरक्षा को लेकर चिंतित है । मध्यम वर्ग महंगाई से परेशान है मगर सरकार आंख मूंद कर बैठी है प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के पक्ष में मत देने का मन बना चुकी है । देश में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता की हर परेशानी और दर्द को समाप्त किया जाएगा । सोनू हुड्डा ने भी साधु सिंह बवाल को जनता का दर्द समझने और उनकी मांगों को उठाने पर धन्यवाद करते हुए कांग्रेस की सरकार आने पर समाधान का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रभारी दीपक वैद्य भी पहुंचे। इस आयोजन में सोनू हुड्डा साधु सिंह और दीपक वैद्य ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा सोनू हुड्डा , दीपक वैद्य और साधु सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।