विधायक लक्ष्मण सिंह ने शक्ति वंदन समापन सम्मेलन में की शिरकत

विधायक लक्ष्मण सिंह ने शक्ति वंदन समापन सम्मेलन में की शिरकत

रेवाड़ी 6 मार्च आदर्श शर्मा News AVP

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बुधवार को नारी शक्ति वंदन अभिनन्दन थीम पर जाटूसाना खंड कार्यालय में आधारित लखपति दीदी तथा ड्रोन दीदी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके उपरांत उन्होंने गांव टहना दिपालपुर में 64.78 लाख की लागत से बनने वाले टहना दीपालपुर से शादीपुर तक के सडक़ निर्माण का शिलान्यास किया तथा गांव गुरावड़ा में 184.12 लाख की लागत से गुरावड़ा से कन्होरा सडक़ निर्माण का शिलान्यास तथा 22.04 लाख की लागत से निर्मित गांव के नवनिर्मित फिरनी-रास्ते का उद्घाटन भी किया।

महिला सशक्तिकरण पर सरकार का विशेष ध्यान : लक्ष्मण सिंह

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जाटूसाना खंड कार्यालय में नारी शक्ति वंदन थीम पर आयोजित लखपति दीदी तथा ड्रोन दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहराल के नेतृत्व में भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में राष्ट्रीय स्तरीय तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल करनाल में प्रदेश स्तरीय लखपति दीदी व ड्रोन दीदी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। देशभर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रुप से सशक्त बनाने की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं के साथ-साथ महिलाओं के समूहों के लिए बनाई गई नीतियों से लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाना है। स्वयं सहायता समूहों तथा ड्रोन आदि का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा। महिलाओं को न केवल उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा, अपितु उनके स्किल को डवलप कर उचित मार्गदर्शन कर आर्थिक रूप से भी मदद की जाएगी।

करोड़ों के कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन :

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव टहना दिपालपुर में 64.78 लाख की लागत से बनने वाले टहना दीपालपुर से शादीपुर तक के सडक़ निर्माण का शिलान्यास किया तथा गांव गुरावड़ा में 184.12 लाख की लागत से गुरावड़ा से कन्होरा सडक़ निर्माण का शिलान्यास तथा 22.04 लाख की लागत से निर्मित गांव के नवनिर्मित फिरनी-रास्ते का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में उपेक्षा का शिकार रहा कोसली विधानसभा क्षेत्र में इस बार रिकार्ड विकास कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में विकास का पहिया लगातार तेजी से घूम रहा है। कल सात मार्च को मुख्यमंत्री मनोहरलाल कोसली विधानसभा क्षेत्र की करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामदत्त भारद्वाज, जाटूसाना मंडल अध्यक्ष इंद्र राव, बेरली मंडल अध्यक्ष दयानंद यादव, सरोज यादव चेयरमैन, महिला प्रधान सुमन, महामत्री जयराज यादव, राममेहर यादव, दीपक यादव, पूर्व सरपंच विक्रम, सविता यादव, मौसमी देवी, जसवंत यादव, योगेश राव, महामंत्री कंवर सिंह, राजेश, पंकज, विक्रम ब्लाक समिति सदस्य रोझूवास, रमेश सरपंच मूसेपुर, एक्सईएन शशिभूषण, डा. सुभाष यादव, सुनील सरपंच मस्तापुर, शादीपुर सरपंच सुंदर, अशोक सरपंच आशियाकी, सत्यप्रकाश सचिव, जेई राजसिंह, एसडीओ विक्रम सिंह, एसडीओ हरीश चौहान, गुरावड़ा सरपंच प्रवीण कुमार, राजेश गुरावड़ा, मैनपाल चौहान, योगेश जाटूसाना, नरेश कुमार, दीपक यादव, जगदीश सूबेदार सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।