आज समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार से असंतुष्ट – मो.नियाज
![IMG-20240221-WA0014](https://newsavp.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240221-WA0014-1024x456.jpg)
आज समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार से असंतुष्ट – मो.नियाज
मुज़फ्फरनगर के मोहम्मद नियाज समाजवादी युवजन सभा में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार संगठन को धार देने का कार्य कर रही है इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हाल ही में गठन हुआ है जिसमे पिछले पंद्रह सालों से संघर्ष कर रहे व समाजवादी पार्टी में अनेको पदों पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके मोहम्मद नियाज को संगठन द्वारा पदोन्नत करते हुए समाजवादी युवजन सभा में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौंपा गया है निश्चित ही मो.नियाज जैसे नोजवान को संगठन में स्थान दिये जाने से पश्चिम के नोजवानो में पार्टी के प्रति निश्चित रुझान भी बढ़ेगा व सभी साथी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने हेतु कार्य करेंगे।
समाजवादी युवजन सभा में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर नियाज हैदर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहाद,समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी रहे गौरव जैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह जब से समाजवादी पार्टी से जुड़े है उन्होंने लगातार संगठन को मजबूत करने के साथ ही आम-जन के मुद्दों को लगातार मजबूती से उठाया है व आगे भी जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दों को बुलंद करते रहेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने के लिये मेहनत से कार्य करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है व समाज का हर वर्ग चाहे वह गरीब,मजदूर,किसान,छात्र,नोजवान,महिलाएं अथवा पिछड़े,दलित व अल्पसंख्यक समाज ही क्यों न हो कोई आज की भाजपा सरकार से संतुष्ट नही दिखाई देता व अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत सड़को पर है व समाजवादी पार्टी इन सभी मुद्दों की आवाज उठाने के लिये वचनबद्ध है।
मो.नियाज के मनोनयन पर मुज़फ्फरनगर में अनेको स्थानों पर उनका स्वागत किया गया व ग्राम तिगरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन भी किया स्वागत करने वालो में मुख्यतः इस्तकार राणा,मो.अमजद,सतेंद्र चौधरी, शमीम अल्वी,मो.अफजाल,रजत त्यागी,शौकीन,एडवोकेट अनवार, सरताज,मो.सलीम,बदर खान,शावेज बसी,सोनू बसी,साबू मलिक,मो.नजर राणा,मो.गय्यूर राणा,मो.मुंसब,धर्मेंद्र सैनी,संजू सैनी,आदि रहे ।