विकास प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को मानचित्र समाधान हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा..
विकास प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को मानचित्र समाधान हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा..
सहारनपुर विकाश प्राधिकरण कार्यालय में लम्बित शमन मानचित्र/ऑनलाइन मानचित्र, निरस्त मानचित्र, आपत्ति में मानचित्र आदि के त्वरित निस्तारण के लिए अब से प्रत्येक बृहस्पतिवार (अवकाश दिवस छोड़कर) प्रातः10.00 बजे से 2.00 बजे तक विकास प्राधिकरण के सभागार में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में उपाध्यक्ष, सचिव, अधिशासी अभियन्ता व अन्य सभी अभियन्तागण उपस्थित रहेंगे तथा मानचित्रों की स्वीकृति कैम्प में निर्गत की जाएगी कैम्प के सम्बंध में जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया कि विगत वर्ष में मानचित्र हेतु कैम्प के आयोजित होने के कारण मानचित्र स्वीकृति की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई थी तथा 500 ऑनलाइन मानचित्र के साथ 200 शमन मानचित्र स्वीकृत हुए थे..
उपाध्यक्ष द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है कि कार्यालय में लम्बित शमन मानचित्र व ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कराने हेतु या नक़्शा जमा करने हेतु या नक़्शा संबंधी अन्य कोई भी समस्या हो तो प्रत्येक बृहस्पतिवार प्रात 10:00 बजे से 2.00 बजे तक कार्यालय में आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर अपने मानचित्र को स्वीकृत करा सकते हैं ll
अमित नेगी
सहारनपुर