सौ करोड़ का घोटाला बिना राजनीतिक शह के नही : रजवन्त डहीनवाल 

सौ करोड़ का घोटाला बिना राजनीतिक शह के नही : रजवन्त डहीनवाल

बीजेपी राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला::

भ्रस्टाचार सहन नही करने की बात केवल जुमला ::

रेवाड़ी 5फरवरी आदर्श शर्मा News AVP

इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने एसीबी के मुखिया और डीजीपी शत्रुजीत कपूर की ओर से सहकारिता विभाग में 100 करोड़ के घोटाले की बात को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को सहन नही करने वाली बात केवल कागजी साबित हो रही है। दिन प्रतिदिन बीजेपी राज में हो रहे घोटाले इस बात को दर्शा रहे हैं कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बीजेपी जेजेपी गठबंधन शासन में हो रहा है । कोई भी विभाग ऐसा नही है जिसके अधिकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार के जुर्म में पकड़े न जा रहे हो ।इसके बाद भी बीजेपी सरकार और उसके नेता अपने आप को पाकसाफ बताने में जरा भी शर्म नही कर रहे। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि सहकारिता मंत्री बनवारीलाल की शह के बिना इतना बड़ा घोटाला हो जाए। इसके साथ ही अगर मन्त्री जी अपने विभाग के घोटाले में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है तो ये समझ लेना चाहिए कि वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नही कर रहे।

इनेलो प्रवक्ता रजवन्त डहीनवाल ने साफ कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात करते हैं और अब उनको भी इस मामले में अपनी कथनी और करनी को एक जैसा साबित करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा एक विभाग नहीं, बल्कि अधिकांश विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि सहकरिता विभाग में 100 करोड़ रुपए का यह घोटाला तो अब जनता के सामने आ चुका है। इनेलो पार्टी सरकार के इस भ्रस्टाचारी रवैये की कड़ी निंदा करती है क्योंकि

केंद्र सरकार ने सहकारिता विभाग को किसानों के कल्याण के लिए करोड़ों रुपए भेजे उन करोड़ो रुपयो को सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के विभाग के अधिकारियों ने मिलकर उसे गायब कर दिया । अब तो सरकार को सहकारिता विभाग के साथ साथ जनस्वास्थ्य विभाग की भी जांच करानी चाहिए क्योंकि यह विभाग भी मंत्री बनवारी लाल के पास है। लेकिन सरकार के ढुलमुल रवैये से नही लगता कि बीजेपी सरकार इस प्रकार की जाँच करवाएगी क्योंकि रेवाड़ी नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के एक मंत्री भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं मगर अब तक सरकार ने इनकी जांच नहीं करवाई। बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर जनता के खून पसीने की कमाई को लूटने में लगे हैं। इससे पहले फरीदाबाद,गुरुग्राम नगर निगम में भी घोटाला हो चुके हैं । आज जनता बीजेपी का भ्रष्ट चेहरा देख चुकी है आगामी चुनावों में जनता इनको सबक सिखा ने का काम करेगी ओर इ को सत्ता से बेदखल करेगी क्योंकि काग्रेस और भाजपा भ्रष्टाचार के मामले एक समान हैं कांग्रेस शासन में भी भ्रष्टाचार चरम पर था ओर उनके खिलाफ भाजपा सरकार बीते 9 साल में कोई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि वो एकदूसरे से मिले हुए हैं। एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल कहा कि कांग्रेस तो भ्रष्टाचार के बहाने बीजेपी के खिलाफ राजनीति कर रही है। ताकि आने पुराने घोटालों को छिपा सके। अब निष्पक्ष जाँच के लिए सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को मामले में अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि जांच प्रभावित नहीं हो।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP