लखनऊ में एम एस एम ई विभाग की ओर से सेक्टर J आशियाना में लगी इंटरनेशनल एक्सपो 

लखनऊ ब्यूरो

 

लखनऊ में एम एस एम ई विभाग की ओर से सेक्टर J आशियाना में लगी इंटरनेशनल एक्सपो

अलग-अलग राज्यों से आए छोटे एवं बड़े उद्यमी व्यापारियों ने अपने द्वारा बनाए गए सामान की प्रस्तुति दी लखनऊ चिकनकारी कपड़ों से लेकर कानपुर की लेदर बेल्ट कन्नौज का इत्र खुर्जा एवं फिरोजाबाद का कांच का सामान घरेलू आटा चक्की इत्यादि जो भारत में ही भारतीय संसाधन से बनी हुई चीज हैं उनको बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक पूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया छोटे स्तर से व्यापार को शुरू करने के लिए भी एम एस एम ई विभाग द्वारा ऋण देने की सुविधा दी जाती है जिसमें सरकार द्वारा दिए गए ऋण पर ऋण दाता को सब्सिडी भी मिलती है