गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब हो रही सरकार : लक्ष्मण सिंह यादव

गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब हो रही सरकार : लक्ष्मण सिंह यादव

– गांव विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुसेपुर व नांगलिया रणमौख में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

– लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंच रही है मोदी की ‘गारंटी’ वाली गाड़ी

– आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प

रेवाड़ी 6 जनवरी आदर्श शर्मा News AVP

विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का कोसली विधानसभा के गांव मुसेपुर व नांगलिया रणमौख में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह तय किया है कि मोदी गारंटी वैन गांव-गांव पहुंचे। लाभार्थियों को सम्मानित करें। जिन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनका वहीं रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं से आच्छादित कराने का काम किया जा रहा है। ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकारों की महात्वाकांक्षी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है। सरकार गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब हुई है।

सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘वरदान साबित हो रही है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है।

विश्व भर में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी ‘भारत’ की छवि : लक्ष्मण सिंह यादव

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। यह अभियान गरीब से गरीब को जोड़ रहा है। लोग आज ‘मोदी की गारंटी गाड़ी’ कार्यक्रम का इंतजार करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व भर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP