डा.एम एल रंगा ने झुग्गी झोपड़ियां में फल वितरित कर मनाया दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन

IMG-20240104-WA0013

डा.एम एल रंगा ने झुग्गी झोपड़ियां में फल वितरित कर मनाया दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन

रेवाड़ी 4 जनवरी आदर्श शर्माNews AVP

। प्रदेश के पूर्व मंत्री और बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व टिकट के प्रबल दावेदार डाक्टर एमएल रंगा ने राज्यसभा सांसद चौधरी दिपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के मौके पर आज कुंड क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में जाकर फल वितरित किये और जूनियर हुड्डा के मजबूत स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की । डाक्टर एमएल रंगा ने कहा कि चौधरी दिपेन्द्र सिंह हुड्डा देश के लोकप्रिय युवा नेता और सर्वश्रेष्ठ सांसद है । संसद में वो हरियाणा के हितो की बात बड़ी मजबूती से उठाते है । इतना ही उनके कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश का युवा वर्ग मजबूती से कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा है । दिपेन्द्र हुड्डा ने सदैव ईमानदारी की स्वच्छ राजनीति की है और सभी वर्गों के लोग उनके साथ खड़े है । डॉक्टर रंगा ने कहा कि प्रदेश के हितो पर जब भी कुठाराघात हुआ तभी दिपेन्द्र हुड्डा ने आवाज उठाई है ।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP