विधायक लक्ष्मण सिंह ने चंडीगढ़ तक पहुंचाई किसने की मांग

विधायक लक्ष्मण सिंह ने चंडीगढ़ तक पहुंचाई किसने की मांग

रेवाड़ी 3 दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने चंडीगढ़ में आयोजित विधायक दल की बैठक में कोसली क्षेत्र के काफी संख्या में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने सहित रेवाड़ी की अनेक मांगों मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने सभी मांगपत्रों पर गंभीरता से विचार कर जल्द ही उचित समाधान का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कोसली विधायक ने बताया कि कोसली विधानसभा एक ग्रामीण क्षेत्र है तथा यहां के ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीणों के खाते मुस्तिल खाते (शामलात खाते) हैं। जिसके चलते वर्तमान में किसानों को अपनी फसल का बीमा कराने में परेशानी आ रही है, क्योंकि जब किसान अपनी फसल का बीमा करवाने बैंक में जाते हैं तो बैंक प्रबंधक द्वारा मुस्तिल खातों का बीमा करने से मना कर दिया जाता है तथा उन्हें बताया जाता है कि हमारे पोर्टल पर शो नहीं कर रही है। जिसके कारण शामलात खाते वाली जमीन के किसानों की फसलों का बीमा नहीं हो पा रहा है। जबकि अब से पहले ऐसी समस्या नहीं आ रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि किसानहित को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए, ताकि सभी किसानों की फसलों का बीमा कराया जा सके।

कोसली विधायक ने इसके अलावा रेवाड़ी की भक्तिनगर कालोनी (ढालियावास) को नियमित किए जाने संबंधी आरडीए की मांग को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। आरडब्ल्युए की ओर से सरकार द्वारा बनाई गई नीति के तहत निर्धारित समय पर निर्धारित कागजातों के साथ जिला नगर योजनाकार कार्यालय में जमा करा दिया गया था। 600 घरों वाली शहर की बड़ी कालोनी होने के बावजूद उनकी कालोनी को नियमित नहीं किया गया, जबकि कम घरों वाली कालोनियों को नियमित कर दिया गया। इसलिए भक्ति नगर कालोनी को नियमित किए जाने की मांग रखी गई। वहीं, विधायक ने मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में कार्यरत अस्थाई असिस्टेंट प्र्रोफेसरों की सेवाएं प्रदेश के अन्य सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की भांति सुरक्षित करने की मांग को भी रखा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी मांगों को गंभीरता के साथ सुनकर जल्द ही उचित समाधान का भरोसा दिलाया।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP