मंगलवार को रामपुरी पेट्रोल पंप के बराबर वाली गली स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ के निरंतर 1 वर्ष पूर्ण होने पर चेतक परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के साथ किया गया।

आज दिनांक 2 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को रामपुरी पेट्रोल पंप के बराबर वाली गली स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ के निरंतर 1 वर्ष पूर्ण होने पर चेतक परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के साथ किया गया। इसके पश्चात भंडारा एवं प्रसाद वितरण भी किया गया जिसमें समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों,राम भक्तों, धर्म प्रेमियों एवं समस्त मोहल्ला वासियों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।


पिछले 1 वर्ष से चेतक संगठन के सौजन्य से रामपुरी चौपाल के तत्वाधान में विश्वकर्मा धर्मशाला रामपुरी में निरंतर श्री हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है ।इस हनुमान चालीसा को निरंतर 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रामपुरी चौपाल द्वारा यह निर्णय लिया गया की हनुमान चालीसा के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाए। वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री हनुमान जी को चोला एवं श्रृंगार विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया जिसके यजमान श्री नीरज शर्मा एवं श्री रामपाल धीमान जी रहे।

उसके पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया।इस सुंदरकांड में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुंदरकांड के पश्चात भंडारा एवं प्रसाद का वितरण किया गया ।धर्म चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता एवं चेतक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नीरज शर्मा ने कहा कि चेतक संगठन समाज में लगातार तीन वर्षों से कार्य कर रहा है। चेतक संगठन का उद्देश्य समाज में सामाजिक आर्थिक विषमताओं को दूर कर समाज को सर्वांगीण विकास की ओर ले जाना है। चेतक संगठन के माध्यम से कोरोना कल में भी अनेक परोपकार के कार्य किए गए एवं पूरे देश भर में चेतक संगठन के आवाहन पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाता है।

जो हमारे साथ हम उसके साथ के ध्येय वाक्य के साथ निरंतर संगठन देशभर में काम कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने 500 वर्षों के पश्चात राम मंदिर में रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा पर हर्ष व्यक्त किया और कहां कि इससे पूरे देश भर में जन-जन में एक नई ऊर्जा और शक्ति का संचार हुआ है।इस अवसर पर अन्य धर्मो द्वारा भी राम नाम उच्चारण करना चाहिए क्योंकि पूजा पद्धति भले ही बदली हो परंतु सबके पूर्वज राम हैं।अतः अपने पूर्वजों का सम्मान और स्मरण करने से ही गौरव की अनुभूति होती है।आक्रांताओं, आक्रमणकारियों, लुटेरों से कभी गौरव प्राप्त नहीं होता।राम सबके आदर्श हैं। राम का चरित्र घर-घर में परिवारों में मर्यादा पूर्ण आचरण कैसे करना है यह सिखाता है।भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन संजीव शर्मा योगाचार्य एवं ओमप्रकाश धीमान जी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के महामंडलेश्वर श्री संजीव शंकर, कुंवर देवराज पंवार रहे एवं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, भाजपा नेता एवं उद्योगपति कुश पुरी ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल उपस्थित रहें।इनके साथ-साथ अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री भीष्म धीमान पूर्व सभासद
श्री तेजपाल पांचाल, राजकुमार धनगर,
लोकेश सैनी, विजेंद्र सैनी, भूषण धीमान ,प्रवीण सैनी, संदीप तोमर, संदीप गुप्ता, रमेश धीमान, अभिषेक कुमार ,डॉ डी. के. शर्मा ,मनीष कुमार ,प्रवीण सैनी ,मोहन लाल, ओमप्रकाश धीमान, किशन लाल धीमान ,संजीव शर्मा योग आचार्य, श्रीमती छाया शर्मा, सूर्यवंशी शेर सिंह, राजीव आर्य ,रंजन कुमार ,अरविंद धीमान ,राकेश धीमान, नीरज शर्मा, , भारत भूषण, रविंद्र कुमार ,सार्थक शर्मा ,मुनीश्वर सिंह, विनोद शर्मा ,सत्यपाल सिंह ,पंकज शास्त्री, श्रीमती नीरज गौतम, श्रीमती रेणुका जैमिनी, अरविंद धनगर ,सचिन सैनी, रामपाल धीमान ,मनोज कुमार ,अनिमेष जिंदल, सतवीर धीमान ,सत्य प्रकाश धीमान,राहुल शर्मा विजेंद्र वर्मा ,लोकेश पांचाल ललित बिरला , रामवीर सिंह, तेजपाल सिंह नैन अनिमेष सैनी धीरज शर्मा , दयानंद सैनी ,भारत भूषण, कमलकांत शर्मा ,नरेंद्र कश्यप, एडवोकेट विवेक चौहान, विपिन मित्तल, एवम् समस्त मोहल्ला वासी एवं चेतक टीम के समस्त सदस्य सहयोगी रहे।