सहारनपुर विकास प्राधिकरण में मानचित्र समाधान हेतु आयोजित हुआ मेगा कैम्प..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण में मानचित्र समाधान हेतु आयोजित हुआ मेगा कैम्प..
सहारनपुर आज दिनांक 05.12.2023 को सभागार, विकास प्राधिकरण, सहारनपुर में मंडलायुक्त, सहारनपुर मण्डल के निर्देश पर ऑनलाईन मानचित्र एवं शमन मानचित्रों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण एवं जनसामान्य की आपत्तियों का निस्तारण करने हेतु मेगा कैम्प का आयोजन मेले के रूप में किया गया। प्राधिकरण द्वारा 180 ऐसे लोग जिनके नक्शे में कतिपय कमियों के कारण प्राधिकरण में लम्बित है को पत्र भेजकर कमियों के समाधान हेतु बुलाया गया। कैम्प में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ मानचित्रकार नगर निगम भी उपस्थित रहे तथा सभी के द्वारा मिलकार समस्याओं का समाधान कराकर नक्शें स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई। कुल 35 आवेदकों एवं 03 आर्किटेक्टों द्वारा कैम्प में उपस्थित होकर अपने से संबंधित मानचित्रों के संबंध में निस्तारण हेतु साक्ष्य आदि प्रस्तुत किये गये। कैम्प में सभी आवेदकों एवं आर्किटेक्टों को सुना गया तथा उनके द्वारा दिये गये साक्ष्यों व अभिलेखों के आधार पर पत्रावलियों के निस्तारण की कार्यवाही की गयी..
उक्त कैम्प में कुल 06 शमन मानचित्र स्वीकृत किये गये। कैम्प में कुल 02 ऑनलाईन मानचित्रों को भी स्वीकृत किया गया। इस प्रकार आज कुल 08 मानचित्र स्वीकृत किए गए जिनसे प्राधिकरण को कुल राजस्व रू0 25,48,483.00 प्राप्त होगा..
इसके अतिरिक्त कैम्प में कुल 02 शमन मानचित्रों को स्वीकृति उपरांत निर्गत किया गया जिनसें रूपये 59,285.00 प्राधिकरण कोष में पूर्व में जमा हो चुके है। कैम्प में कुल 02 ऑनलाईन मानचित्रों को स्वीकृति उपरान्त निर्गत भी किया गया जिसमें प्राधिकरण को रूपये 48,509.00 का राजस्व प्राप्त हुआ है..
उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार द्वारा कैम्प में उपस्थित सभी आवेदकों के मानचित्रों पर निस्तारण की कार्यवाही शीघ्रता से करने के निर्देश प्राधिकरण को दिए गए। साथ ही आवेदकों व आर्किटैक्ट से उनकी पत्रावली में आ रही समस्याओं से उन्हें तुरंत अवगत कराते हुए बेहतर समन्वय बनाये जाने की अपेक्षा की गयी। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि लम्बित मानचित्र की स्क्रूटनी कर लें तथा विधिवत रूप से समयसारणी बनाकर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ll
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP