खोल मंडल में भी 3 राज्यों की जीत पे बाटे लड्डू

IMG-20231203-WA0003

खोल मंडल में भी 3 राज्यों की जीत पे बाटे लड्डू

रेवाड़ी3दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

भाजपा की 3 राज्यो में जीत से खुशी मनाते हुए खोल मंडल में लड्डू बाटे ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ़ जीतू चेयरमैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न हुए इन चुनाव में जनता ने भाजपा की जीत पर मोहर पहले ही लगा दी थी।।आज तो जीत की विधिवत घोषणा हुई है। देश की जनता विकास कार्यों को लेकर भाजपा सरकार से संतुष्ट है और इन्हीं विकास कार्यों को लेकर इन राज्यों में भाजपा की जीत हुई है। भाजपा का सबका साथ सबका विकास की दृष्टि से किया गया विकास

भाजपा की जीत में सहायक सिद्ध हुआ है ।आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व भी मोदी को सर्वमान्य नेता के रूप में मान चुका है।

आने वाले लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से साथ करेगी और देश में फिर से कमल का फूल खिलाएगी।

इस मौके पर डा. अरविन्द, राजेश चौहान, कैप्टन देशराज ,संजय मामडीया ,हेमंत, सरपंच नरेंद्र ओमपाल ,परदीप ठेकेदार ,अमन धमलावास , कैलाश खोरी ,नरेंद्र मास्टर ,भूपशर्मा खोरी , जीवनराम गर्ग ,मुरारी यादव, राजबीर यादव राजेश यादव , अत्तर सिंह, नेमीचंद , हेमलता तवर सीमा गुप्ता, मोनिका आदि मौजूद रहे

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP

 

 

You may have missed