बांदा में नहीं थम रहा पशु तस्करी का गोरख धंधा

*बांदा में नहीं थम रहा पशु तस्करी का गोरख धंधा*

बांदा जिले में शासनादेश के बावजूद भी पशु तस्करी का खेल बंद नहीं हो रहा है अतर्रा थाना के अंतर्गत गडरानाला में अवैध पशु बाजार संचालित है जो की बांदा से अतर्रा जाने पर रोड में लगती है और अतर्रा तहसील व थाना प्रभारी दिन-रात यहीं से निकलते हैं परंतु अधिकारियों के आंखों पर ना देखने वाला चश्मा लगा रहता है जिससे उनको यह आवाज तस्करी की पशु बाजार खुले आम संचालित है

इसके पहले भी हमने बांदा की जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जी को अवगत कराया था जिसमें कुछ समय के लिए बाजार संचालन बंद रहा । लेकिन बाजार संचालक ने अपनी सांठ गांठ करके थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक बनाकर फिर से अवैध तस्करी की पशु बाजार संचालित कर रहा है संचालित है यहां पर भी अधिकारियों को पशु बाजार दिखाई नहीं देती है जबकि इन बाजारों पर दूध देने वाले नहीं बल्कि भैंसा बिक्री होती है और इन भैंसा को ट्रैकों में लोड करके जिले के बाहर वध करने के लिए भेजा जाता है जिस कारण पशु बाजार पर बाजार दो चार ट्रक खड़े देखे जा सकते हैं आज भी हमने तुर्रा और गडरानाला में अवैध पशु बाजार संचालित होते देखी है। जिसकी सूचना जिलाधिकारी मैडम को दिया परंतु उनके प्यारों ने शिकायत सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि बाजार जल्दी बंद करवाई कि जाएंगी। गजब की बात यह है कि पड़वा भी दूध दे रहे हैं प्रशासन के लिए *ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा