साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 40 दिवशीय निशुल्क सिलाई सेंटर की ओपनिंग अलमासपुर में की गयी

*साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 40 दिवशीय निशुल्क सिलाई सेंटर की ओपनिंग अलमासपुर में की गयी*

मुज़्ज़फ़्फ़रनगर 15 मई को निशुल्क सिलाई सेंटर की सुरुवात अलमासपुर में श्री प्रदेश महासचिव क्रान्ति सैनी से मनोज सैनी श्री मनोचा खंडेलवाल पूनम शर्मा सभासद अलका सैनी. ने फीता काटकर की
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्टीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा कई निशुल्क सिलाई सेंटर चल रहे है इसी कड़ी में आज अलमासपुर में 40 दिवसीय निशुल्क सिलाई सेंटर की सुरुवात की गयी सेंटर के समापन के बाद सभी को सर्टिफिकट दिए जाएंगे कार्यकर्म में उपस्तिथ क्रांतिकारी शालू सैनी राजू सैनी मनोज सैनी मनोचा खंडेलवाल पूनम शर्मा सभासद पूनम अग्रवाल अलका सैनी अंकित सैनी सोनम शर्मा संगीता हरिजन पिंकी प्रजापति आदि लोग उपस्थित