थाना अलापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

IMG-20230726-WA0001

बदायूँ से संवाददाता शुभम वैश्य News AVP

थाना अलापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

थाना अलापुर पुलिस द्वारा गौतरा मोड़ हजरतपुर तिराहे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर मय 1 कारतूस 315 बोर व 1 अवैध चाकू समेत 2 अभियुक्तों में बाजिद पुत्र भूरे पठान निवासी वार्ड नं0 4 कस्बा ककराला थाना अलापुर तथा मुन्तजिर पुत्र दुल्हे निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा ककराला थाना अलापुर को गिरफ्तार किया गया ।

इस संबंध में स्थानीय थाने में धारा 3/25 (1B) a आर्म्स एक्ट बनाम सोहेल व 4/25B आर्म्स एक्ट बनाम मुन्तजिर पंजीकृत किया गया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त नन्दराम उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

You may have missed