बालमित्र गांव बनाने के लिए जागरूक कर रहे नुक्कड़ नाटक के कलाकार
*बालमित्र गांव बनाने के लिए जागरूक कर रहे नुक्कड़ नाटक के कलाकार*।
सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख
News AVP
बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबहर ग्राम में नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक सर्वे कार्य किया गया। सर्वे में जीरो से 18 वर्ष के सभी बालक बालिकाओं का शिक्षा की स्थिति का अवलोकन करते हुए कितने बच्चे ड्रॉपआउट हैं तथा कितने बच्चों का अभी तक शिक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है आदि का पता लगाया सर्वे कार्य के बाद नुक्कड़ नाटक कर समाज से बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी जैसी बीमारी को हटाकर बाल संरक्षण कर गांव को बालमित्र गांव बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार पांडे सहयोगी रजनीश मिश्रा कथा सफाई कर्मचारी प्रभाकर सिंह श्रम विभाग से श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव जी आदि शामिल रहे। कानपुर से संस्कार टीम के कलाकार श्याम वर्मा सुमित सिंह योगेंद्र सिंह सविता लक्ष्मी तथा विजय ने संस्था के संस्थापक श्री मुकेश श्रीवास्तव जी के द्वारा तैयार करवाए गए नाटक सपनों की उड़ान को प्रस्तुत किया