जनपद सहारनपुर में भव्यता एवं सामूहिकता के साथ लाखों लोगों ने किया योग अभ्यास अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद हुआ योगमय हर घर आंगन योग वृहद् रूप से हुआ आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग साधकों ने बनाया भारत का नक्शा..

जनपद सहारनपुर में भव्यता एवं सामूहिकता के साथ लाखों लोगों ने किया योग अभ्यास अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद हुआ योगमय हर घर आंगन योग वृहद् रूप से हुआ आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग साधकों ने बनाया भारत का नक्शा..

 

जिलाधिकारी बने मुख्य योग साधक, किया रिकार्ड समय तक शीर्षासन लोगों के बने प्रेरणास्रोत

योग गुरू ने जीरो इन्वेस्टमेंट से सेहत और सुंदरता बढ़ाने के योग टिप्स दिए.महोत्सव के रूप में मनाया गया योग दिवस इन्द्रियों को केन्द्रित कर लक्ष्य प्राप्त करने में साधक है योग-डॉ0 दिनेश चन्द्र..

 

नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को डा.अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक शहर राजीव गुम्बर, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, नगर आयुक्त गजल भारद्वाज द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। योग शिविर में योगाभ्यास के लिए मोक्षायतन योग संस्था के पदमश्री योग गुरू भारत भूषण द्वारा विभिन्न आसनों के माध्यम से योग करवाया गया तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र कार्यक्रम में मुख्य योग साधक की भूमिका में नजर आए। उन्होने सबसे कठिन आसन शीर्षासन को रिकार्ड समय तक करके सभी को आश्चर्यचकित किया एवं बहुत लोगो के प्रेरणास्त्रोत बने कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित महानुभावों द्वारा प्रातः 06ः00 बजे द्वीप प्रज्ज्वलित एवं शंखनाद करके किया गया। पद्मश्री योग गुरू श्री भारत भूषण जी द्वारा समवेत प्राणायाम,सर्प आसान गदर्भ गति, वक्रासन, प्राणायाम आदि आसनों के बारे में बताया। इसके साथ ही साथ उन्होने किये जाने वाले विभिन्न आसनों के फायदे बताते हुए निरोग रहने के उपाय बताए। योग गुरू ने कहा कि योग की जननी विश्व गुरू की परिकल्पना को साकार करने वाला भारत है। योग एक जीवन शैली का परिचायक है। यह तन और मन से होते हुए मानव को महात्मा की श्रेणी में लेकर आती है। योग किसी धर्म और जाति से न बंधकर चित्तवृत्तियों को निरोध है। आनंदमय जीवन ही योग का मंत्र है। उन्होने कहा कि योग चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान का महत्वपूर्ण रिश्ता है। यह केवल कंदराओं में रहने वालों के लिए ही नहीं बल्कि गृहस्थ के लिए भी उतना ही लाभकर है। भारत ने ही पूरे विश्व को निरोग होने का मंत्र दिया और सहारनपुर ने इसमें वैश्विक धरातल पर एक बेहतर छवि को बनाया है और कोरोना रोगी योग प्राटोकाल सर्वप्रथम यंही से दिया गया। उन्होने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र को साधना,स्वाध्याय एवं सेवा में निरंतर उन्नति की प्रशंसा की। योग गुरू श्री भारत भूषण ने कहा कि दुनिया के सभी धर्मों के अनुयायियों ने योग को अपनाया है। किसी ने किसी रूप में सभी योग से जुडे है। उन्होने स्टेडियम में उपस्थित सभी को विभिन्न योग मुद्राएं करवाई। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करें, माता-पिता का सम्मान करें, सात्विक भोजन करें, नशा न करें और धार्मिक साहित्य पढें। उन्होने कहा कि योग न केवल मनुष्यों को स्वस्थ रखता है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के लिए संस्कार सिखाता है। योगियों ने समय-समय पर नेतृत्व देकर देश को संभाला है..

 

सेहत और सुंदरता बढ़ाने के लिए समवेत प्राणायाम, नाभी की मजबूती व रीढ़ की लचक और सुंदरता के साथ संयम सौंदर्य और प्रजनन अंगों की पुष्टि के लिए सर्प आसान और मूल बंध के गूढ़ रहस्यों को समझाया। शिशु गति और रीढ़ में ऊर्जा विस्तार के लिए गर्दभ गति, डायबिटीज के लिए वक्रासन और तनाव व दूरियां मिटाने के लिए स्वयं से आलिंगन की विधि लता गति से लोगों को परिचित कराया। उन्होने सभी योग साधकों से पांच व्रतों का संकल्प दिलवाया। ये व्रत हैं सूर्याेदय से पहले जागकर मां पिता गुरु को प्रणाम नित्य योगाभ्यास,सात्विक भोजन, नित्य स्वाध्याय और नशे से दूर रहना। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि विश्व के सबसे बडे एवं सशक्त लोकतांत्रिक देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में इस योग दिवस केा मनाया जा रहा है।उन्होने न केवल इसको वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया बल्कि हमारी संस्कृति के उद्घोष को जनमानस तक पंहुचाया योग न केवल निरोग बनाता है बल्कि व्यक्ति के तन-मन को नई ऊर्जा देकर सकारात्मक दिशा में आगे बढने के लिए प्रेरित करता है। यह व्यक्ति को संस्कारयुक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होने कहा कि योग साधना से व्यक्ति इन्द्रियों को केन्द्रित करके साधक के रूप में आगे बढकर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है तथा ऐसे अनेकों उदाहरण है जिन्होेने योग साधना के द्वारा लक्ष्यों को यथाशीघ्र प्राप्त किया है जिलाधिकारी द्वारा मंच पर अपने ध्यान को केन्द्रित करते हुए रिकार्ड समय तक शीर्षासन करके मुख्य योग साधक की भूमिका भी निभाई गयी। हजारों की संख्या में उपस्थित योग साधकों ने न केवल आश्चर्य प्रकट किया एवं तालियों की गडगडाहट से उनका उत्साहवर्धन किया..

 

 

 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है तथा यदि हम स्वस्थ होंगे तभी खुशियो का आनंद ले सकेंगे। योग का मतलब जुडना है और यह जुडाव मानवता के लिए अति आवश्यक है। इस संदर्भ में उन्होने सभी को 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत का नक्शा बनाया गया जिसमें सभी ने योग किया। डा० अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति में भव्यता के साथ योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में योग दिवस एक महोत्सव के रूप में दिखा तथा उपस्थित लोगों का उत्साह देखने लायक था..

 

यहां उपस्थित सभी जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगणों द्वारा योग साधक के तरीके से विभिन्न योगासनों को किया गया। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद के समस्त योग साधकों अधिकारियों को साधुवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिस तत्परता,ऊर्जा और मनोयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। योग दिवस के अवसर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को भव्य और सुन्दर बनाने के लिए सम्मिलित होने वाले बच्चों एवं नागरिकों का आभार प्रकट किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनमानस एवं विश्वपटल तक पंहुचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने जिस निष्ठा से सबका मार्गनिर्देशन किया है वह अपने आप में अनुकरणीय है। योग दिवस के अवसर पर आयोजित बालक योगा प्रतियोगिता में विशेष कुमार ने प्रथम, प्रताप ने द्वितीय एवं साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में प्रथम स्थान पर मेघा सिंह, द्वितीय रक्षिता यादव एवं तृतीय स्थान पर दिव्या रही। रंगोली प्रतियोगिता में जे0बी0एस0 हिन्दू कन्या इण्टर कालेज प्रथम,इण्डस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज द्वितीय एवं गुरूनानक कन्या इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। सलोगन प्रतियोगिता में अल्मास प्रथम,संध्या द्वितीय एवं चांद तृतीय स्थान पर रहे। आशु भाषण प्रतियोगिता में तेजस्व ने प्रथम स्थान, संजना नोटियाल ने द्वितीय एवं बुशरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कु0 महविश अंसारी प्रथम, कु0 पायल द्वितीय एवं कु0 मलीहा तृतीय स्थान पर रही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को योग गुरू द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र विततिर किये गये..

 

 

इस अवसर पर जनपद के नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत वार्ड, तहसील,ब्लॉक,ग्राम पंचायत महाविद्यालय,चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय,प्राविधिक शिक्षा महाविद्यालय,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय,आयुष चिकित्सालयों,हैल्थ वेलनेस सेण्टर, योग वेलनेस सेण्टर आदि स्थानों पर योग के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे जनपद स्तर पर भव्यता एवं सामूहिकता के साथ लाखों लोगों ने योग अभ्यास करते हुए महोत्सव का रूप दिया..

 

 

मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया..

 

 

योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री भाजपा डॉ0 चन्द्रमोहन, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रामकृपाल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि,मीडिया कर्मी जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP