बीबड़ी नहर के कास्तकारों को जनांदोलन करने हेतु मजबूर कर रहा है सिंचाई विभाग अल्मोड़ा-पीतांबर पांडे

IMG-20230609-WA0050

*बीबड़ी नहर के कास्तकारों को जनांदोलन करने हेतु मजबूर कर रहा है सिंचाई विभाग अल्मोड़ा-पीतांबर पांडे*

अल्मोड़ा -आज प्रेस को जारी एक संयुक्त बयान में धौलादेवी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख एवं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे एवं धूरा टांक के प्रधान गोपाल जोशी ने कहा कि इस राज्य का बहुत बड़ा विभाग सिंचाई विभाग सरयू घाटी की बीबडी नहर अंतर्गत के ग्रामों को सिंचाई से रोककर धान की फसल से काश्तकारों को वंचित करने का काम कर रहा है। जनप्रतिनिधियो द्वारा शासन प्रशासन से कहा गया है कि पर्याप्त पानी वाली बीबड़ी नहर जो कि तीन ग्रामों की लगभग 15 सौ नाली भूमि की सिंचाई हेतु निर्मित है, वर्तमान में बहुत कम लागत की मरम्मत हेतु तरस रही है।विभाग यहां के काश्तकारों की अनदेखी कर धान की रोपाई करने वाले गांव की इस जनता को धान की फसल से वंचित करने का काम कर रहा है।दोनो जनप्रतिनिधियों प्रधान एवं पूर्व प्रमुख धौला देवी ने शासन एवम प्रशासन से बीबड़ी नहर सहित सिंचाई विभाग अंतर्गत अन्य किए गए एवं कराए जाने जा रहे कार्यों की जांच की भी मांग की है तथा गरीबों कस्तकारों की वास्तविक स्थिति को देखते हुए धान की रोपाई हेतु एवं अन्य फसल हेतु सिंचाई नहर चालू करने की मांग की है। सभी काश्तकारों की समस्या को देखते हुए यह भी कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सिंचाई की व्यवस्था नहीं की गई तो ग्राम वासियों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन एवम आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सिंचाई विभाग एवम प्रशासन की होगी।

You may have missed