सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के तहत ग्राम घुन्ना में लगी चौपाल…

सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के तहत ग्राम घुन्ना में लगी चौपाल…

 

 

सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले, कृषक बंधुओं को सरकार की योजनाओं का लाभ देने में न करें लापरवाही..

 

 

सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में समस्त पात्र कृषकों को संतृप्तीकरण अभियान के उद्देश्य से विकासखण्ड पुंवारका के ग्राम घुन्ना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया..

 

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी कृषकों को बताया गया कि सभी किसान अपना बेनेफिशरी स्टेटस चैक कर सी0एस0सी0 सेन्टर पर जाकर अपनी ई0के0 वाई0सी0 करा लें। साथ ही सभी कृषक राजस्व विभाग के माध्यम से अपनी भूमि का सत्यापन भी करा लें एवं बैंक अथवा डाकघर के माध्यम से अपना आधार एनपीसीआई में लिंक अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा किसान उक्त योजना के लाभ से वंचित रह जायेगे, उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत सभी पात्र शतप्रतिशत व्यक्तियों को लाभ दिया जाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिये कैंप का आयोजन किया गया है.उ0प्र0 सरकार के द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले यह शासन की प्राथमिकता है इसके लिये जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये..

 

 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि सभी कृषक नैपियर घास को लगाएं और अन्य को भी प्रेरित करें। साथ ही उपस्थित समस्त कृषकों को जानकारी दी गयी कि ऐसे किसान जिनकों पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें वर्तमान में मिल रही है वे भी अपनी ई0के0वाई0सी0 करा लें,यदि कृषक के द्वारा ई0के0 वाई0 सी0 नहीं करायी जायेगी तो ऐसे किसानों को आगामी किस्त का लाभ नहीं मिल पायेगा..

 

 

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर किंशुक श्रीवास्तव,जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह सहित कृषि, राजस्व एवं पंचायत आदि विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP