पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी गांव गांव में जाकर कर रही है सराहनीय पहल

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी गांव गांव में जाकर कर रही है सराहनीय पहल। ‌‌

 

नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी का कहना है अल्मोड़ा की स्थानीय खतियाड़ी के सामने ग्राम सभा दरखास में सिडियूल कास्ट ओझा बस्ती के लोग रहते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि वर्तमान सरकार एक तरफ घर -घर नल और घर -घर जल की बात करती है दूसरी ओर गांवो में पेयजल व्यवस्था बदहाल है। और स्थानीय लोगों का कहना था गांव के अंदर शौचालय तक नहीं है शौच के लिए हमें खुले में जाना पड़ता है। शोभा जोशी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट से वार्ता की उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेते हुए कहा कि तुरंत ही इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की मांग की जाएगी । और उन्होंने बताया कि जल संस्थान के ae सोनी और जल निगम के ee संजीव वर्मा ने इस प्रकरण में तुरंत कार्यवाही करने की बात कही । इस प्रकरण को समझ कर वर्तमान सरकार पर जनहित के मुद्दों को लेकर सोचनीय सवाल खड़े उठते हैं। ‌‌। रिपोर्टर-दिनेश भट्ट ‌ स्थान -अल्मोड़ा उत्तराखंड।