आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु”* चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत वार्डन पोस्ट कटघर में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु अभ्यास प्रदर्शन का आयोजन किया गया

अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासनादेश के अनुरूप उपनियंत्रक/चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा बरेली के द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन करते हुए सिविल लाइंस प्रभाग के डिविजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में *”आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु”* चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत वार्डन पोस्ट कटघर में आज दिनांक 01/06/2023 को शाम 5:00 बजे से आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु अभ्यास प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सिलेंडर की आग, लकड़ी की आग,पेट्रोल की आग एवं अन्य किसी भी प्रकार की आग से सुरक्षा के तमाम प्रकारों को बताया गया इसमें मुख्य रूप से चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा द्वारा बताया गया कि आग के प्रकारों देखते हुए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर किस प्रकार बचा जा सकता है। उन्होंने गर्मी में सावधानी बरतने के दिशा निर्देश दिये। ने सिलेंडर की आग,पेट्रोल की आग का प्रदर्शन कर आग से बचने के उपाय बताएं। डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश कटियार द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग व उसके प्रकारों पर प्रकाश डाला व लकड़ी की आग को बुझाने एवं बिजली उपकरणों व शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर काबू पाने के उपाय बताए। डिविजनल वार्डन श्री दिनेश यादव द्वारा घर में उपलब्ध छोटे-छोटे संसाधनों द्वारा जैसे वालू, पानी, भीगा कंबल या भीगा मोटा कपड़ा आदि संसाधनों द्वारा आग को बुझाने के तरीके बताए। आईसीओ अनिल शर्मा द्वारा कंबल से आग पर किस तरह का उपाय जाएगा प्रयोग कर बताया। सारा कार्य वार्डन पोस्ट कटघर के पोस्ट वार्डन श्री असद जैदी व उनकी टीम द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विशेष सहयोगी दिनेश यादव ,आईसीओ श्री अनिल कुमार शर्मा रहे।जिसमें क्षेत्रवासियों को आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु किए गए छोटे-छोटे प्रयासों को साझा किया गया। उनको यह भी बताया गया कि उपलब्ध संसाधनों द्वारा आप कैसे आग पर काबू पाएंगे। इस प्रयास से लगभग 70 लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल में बनाने चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा,डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार,डिविजनल वार्डन श्री दिनेश यादव, आईसीओ श्री अनिल कुमार शर्मा,पोस्ट वार्डन श्री असद जैदी पोस्ट वार्डन (आर ) विशाल गुप्ता,डा० सरताज हुसैन ,डिप्टी पोस्टवार्डनअतीक अहमद ,नासिर अली अहमद,अदनान खॉ, नाजिम हुसैन, आकिब मिर्जा,प्रदीप गुप्ता,मीर अफजल,अजमल आदि लोग उपस्थित रहे। बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट