पी0सी0मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, स्थित सभागार में में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली news avp
*पी0सी0मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, स्थित सभागार में में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कृत कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
पी0सी0मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली एवं डॉ राकेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद बरेली स्थित सभागार में जनपद बरेली के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-
1- जनपद बरेली में (द्वितीय चरण) में नगर निकाय चुनाव-2023 होना प्रस्तावित है, जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में ही कार्ययोजना तैयार कर ली जाये एवं चुनाव आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाये।
2- चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक/वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
3- जनपद प्रयागराज की घटना के दृष्टिगत पुलिस गस्त / अभिसूचना इकाईयों की सतर्कता बढा दी जाये ।
4- अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये प्रभावी चौकिंग प्रारम्भ कर दी जाये। इन सभी बैरियरों पर संचार माध्यमों की व्यवस्था भी कर ली जाये।
5- मतदान/ त्यौहार के दिन डायल 112 के वाहनों का रूट चार्ट एवं उनकी डियूटी के स्थान को चिन्हित कर लिया जाये।
6-चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद से आने वाली पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण कर उनके रहने /बिजली/ पानी एवं शौचालय की व्यवस्था का उचित प्रबंध कर लिया जाए। पुलिस बल की जिस क्षेत्र में ड्यूटी लगी है उसी क्षेत्र में ठहरने की व्यवस्था की जाये।
7- अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन महोदय द्वारा जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र कम संख्या में जमा होने पर नाराज़गी प्रकट की गई तथा सभी थाना प्रभारियों को नगर निकाय चुनाव से पहले अधिक से अधिक संख्या में लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि जनपद में फरीदपुर और प्रेमनगर थानाक्षेत्र में हुयी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
8- संवेदनशील मतदान केन्दों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की व्यवस्था की जाये।
9- नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये।
10- सभी पीआरवी/ पब्लिक क्लस्टर मोबाइल को रूट का भ्रमण करा कर ब्रीफ किया जाये। सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा सभी पोलिंग बूथों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाये तथा मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व चार पहिया गाड़ी पहुॅंचने की व्यवस्था को पूर्व में ही चैक कर लिया जाये।
11- हिस्ट्रीशीटरों व आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
12- जनपदों में प्रतिदिन अभियान चलाकर माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू का तामीला कराया जायें।
13- दंगा निरोधक उपकरणों को चैक कर लिया जाये तथा सभी पुलिस वाहनों में दंगा निरोधक उपकरण का वितरण कर दिया जाये।
14- महिला पुलिस बल के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाये।
15- प्रत्येक शुक्रवार को सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी भी पुलिस लाइन में परेड में सम्मिलित हो।
16- सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जाये व सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाये। इसके अतिरिक्त आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद बरेली में ग्राम सुरक्षा प्रहरियों को आई कार्ड, टॉर्च व साइकिल वितरित कर हरी झण्डी दिखाकर उनके गन्तव्य स्थान पर रवाना किया गया तथा बरेली कॉलेज, बरेली में वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।