थाना किला बरेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से सोल्जर ब्रान्ड देशी शराब के 405 क्वार्टर (निकाय चुनाव में वितरण करने हेतु) व एक अदद कार बरामद।
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली news avp
*थाना किला बरेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से सोल्जर ब्रान्ड देशी शराब के 405 क्वार्टर (निकाय चुनाव में वितरण करने हेतु) व एक अदद कार बरामद।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जनपद बरेली द्वारा निकाय चुनाव में निष्पक्ष चुनाव हेतु अवैध शराब की बरामदगी एवं अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी जनपद बरेली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजकुमार मिश्रा जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 05.05.2023 की रात्रि को थाना किला पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दो अभियुक्तगणों को मय वैगनआर कार जिसमें सोल्जर ब्रान्ड देशी शराब के 405 क्वार्टर भरे थे गिरफ्तार किया गया। वाहन की तलाशी से निकाय चुनाव में सदस्य पद हेतु वार्ड 25 की प्रत्याशी श्रीमती ममता रानी पत्नी श्
जय सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर के चुनावी पम्प लेट व कार्ड बरामद किये गये जिन पर प्रिन्टिंग प्रेस का नाम अकिंत नहीं था। इस सम्बन्ध में थाना किला पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा 60(1) ई.एक्स एक्ट एंव 171 बी (ए) (बी)/172 ई भादवि पजींकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.संजय सिंह पुत्र जय सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली
2.पवन कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी नेकपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली
*बरामदगी का विवरण-*
1-सोल्जर ब्रान्ड देशी शराब 09 पेटी जिसमें 405 क्वार्टर कीमत करीब 45,000 रूपये
2-बैगनआर सफेद रंग रजिं0 न0 यू.पी. 25 बी.एच 8725 (शराब की परिवहन में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना किला, बरेली
2-उ0नि0 रिंकू कुमार थाना किला, बरेली
3-का0 मुकुल मलिक थाना किला, बरेली
4-का0 दीपचन्द थाना किला, बरेली