निर्दोष व्यक्ति को सड़क पर पीट धाकड़ धामी के काबीना मंत्री अग्रवाल ने दिखाई भाजपा की ताकत,
*निर्दोष व्यक्ति को सड़क पर पीट धाकड़ धामी के काबीना मंत्री अग्रवाल ने दिखाई भाजपा की ताकत,मुख्यमंत्री ने चौबीस घंटे बाद भी अपने मंत्री पर कार्यवाही न कर अपने मंत्री के साथ निभाई तानेशाही छवि-कर्नाटक*
अल्मोड़ा-विगत दिवस ऋषिकेश में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में भाजपा सरकार में काबीना मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल के द्वारा बीच सड़क में एक निर्दोष व्यक्ति को निर्ममता से पीटे जाने पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयं को धाकड़ धामी की उपाधि से सुशोभित करने वाले मुख्यमंत्री के केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने सत्ता के मद में चूर होकर राह पर चल रहे एक निर्दोष व्यक्ति को ऋषिकेश की सड़क पर बेरहमी से पीटा और साथ ही अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस के सिपाही से भी पिटवाया।यह साफ तौर पर प्रदर्शित करता है कि भाजपा के नेताओं पर ताकत का नशा कुछ इस कदर चढ़ गया है कि वे स्वयं को सर्वे सर्वा समझने लगे है और जनता को कीड़े मकोड़ों से भी बदतर समझ रहे है।श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में जनता के प्रति जरा सी भी इज्जत बची है तो वे अविलंब अपने इस बागड़ बिल्ले मंत्री को पद से हटाए क्योंकि ऐसे मर्यादा विहीन इंसान को काबिना मंत्री जैसे पद पर बने रहने का कोई हक नही है।इसके साथ ही श्री कर्नाटक ने काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की सुरक्षा में लगे उस सिपाही को भी तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है जिसने मंत्री की सह पर निर्दोष व्यक्ति के साथ अमानवीय तरीके से लात घूसो की बरसात की।श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री भी अपने मंत्री की गुंडई से डरते है और अपने इस बदतमीज एवं निरकुंश मंत्री के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही नही करते है तो उत्तराखंड के कांग्रेस जन ऋषिकेश की सड़को पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।श्री कर्नाटक ने कहा कि भारत का कानून किसी भी व्यक्ति को इजाजत नहीं देता कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट कर कानून का उल्लंघन करे।लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा के मंत्री प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री की सह पर स्वयं को कानून से भी ऊपर समझने लगे है जो कि उनकी गलत फहमी है।श्री कर्नाटक ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी ऐसे गुंडई करने वाले मंत्री के खिलाफ भाजपा एवं सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा कार्यवाही न करना स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार ने अपने मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है कि वे चाहे तो सड़को पर जाकर जनता को मारे पीटे,अपनी मनमानी करे उनका शोषण करे कोई उनका कुछ नही बिगाड़ सकता।