अल्मोड़ा पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी के पिता का आकस्मिक निधन हो गया

Screenshot_2023-05-02-11-47-06-31_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

अल्मोड़ा पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी के पिता का आकस्मिक निधन हो गया वह 80वर्ष के थे, अल्मोड़ा उपचार के लिये आये थे जिला अस्पताल मे दिखाने के बाद शिवेन्द्र गोस्वामी के धारानौला आवास को जाके समय रास्ते मे स्वास्थ विगड़ा तथा उनका निधन हो गया उनके निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा शोक ब्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा व परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त किया है । उन्हे उनके पैत्रिक आवास रानीखेत मे भू – समाधि दी जायेगी । शोक ब्यक्त करने वाले में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी जिला सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , हरीश भण्ड़ारी , अशोक कुमार पाण्ड़े अमित उप्रेती , गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , दिनेश भट्ट , सोनू सिजवाली , आदि ने शोक ब्यक्त किया है

You may have missed