अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा चौघान पाटा में आज विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने मजदूर दिवस मनाया

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा चौघान पाटा में आज विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने मजदूर दिवस मनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अल्मोड़ा जनपद के अध्यक्ष श्री सुरेश तिवारी जी ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य देते हुए मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट ने कहा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पूरे विश्व में मजदूरों को चेतना प्रदान करता है यह दिवस उन्हें एहसास कराता है कि उन्हें आज जो सुविधाएं मिल रही है वह उनके पूर्व भारतीय मजदूर नेताओं के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अल्मोड़ा जनपद के महासचिव दया कृष्णकांत पाल ने कहा कि आज के दौर में मजदूर कमजोर होते जा रहे हैं सरकार की नीतियां मजदूरों के हक और हितों के प्रतिकूल जा रही है ऐसे दौर में मजदूर यूनियन भी उदासीन दिखाई देते हैं अपने हक और अधिकारों के लिए मजदूरों को एकजुट संघर्ष के लिए आगे आना चाहिए इस अवसर पर काफी लंबे समय से चौहान पाटा में बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे विनोद तिवारी ने कहा कि आज हम उन्हें उन मजदूर नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने लंबे संघर्ष के बाद मजदूरों के अधिकारों को संविधान तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रतिस्थापित किया आज मजदूरों को बारह -बारह घंटा काम करने के बाद भी उचित वेतन नहीं मिल रहा है पूरे देश में संविदा के नाम पर मजदूरों के श्रम की लूट मची हुई है बेरोजगार संगठन इस लूट के खिलाफ है इस अवसर पर चंद्रमणि भट्ट, दया कृष्ण काण्डपाल, सुरेश तिवारी, पुष्कर भैसोड़ा , आदि सम्मिलित हुवे ।