विधान सभा अल्मोड़ा की लोक निर्माण विभाग की समस्त सड़कों का तत्काल सुधारीकरण/ मरम्मत/डामरीकरण कराये सरकार अन्यथा होगा अनिश्चित कालीन धरना-कर्नाटक
*विधान सभा अल्मोड़ा की लोक निर्माण विभाग की समस्त सड़कों का तत्काल सुधारीकरण/ मरम्मत/डामरीकरण कराये सरकार अन्यथा होगा अनिश्चित कालीन धरना-कर्नाटक*
अल्मोड़ा-उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को पुनः ज्ञापन प्रेषित किया गया।जिसके द्वारा अल्मोड़ा जनपद के विधानसभा अल्मोड़ा की सड़कों की भयावह स्थिति से अवगत कराते हुये संज्ञान में लाया गया कि प्रत्येक मार्ग जो लोक निर्माण विभाग के अधीन हैं लम्बे समय से सुधारीकरण/मरम्मत का कार्य न होने से सड़कें दयनीय स्थिति में हैं।उन्होंने कहा कि विभाग की उदासीनता/लापरवाही के कारण अल्मोड़ा शहर की आन्तरिक सड़कों जिनमें लोअर माल रोड-गैस गोदाम-माल रोड,रानीधारा मार्ग,एन.टी.डी.से बीरशिवा मार्ग,खत्याडी से मेडिकल कालेज,गरगूढ से स्यालीधार, चौंसली-कोसी,बाडेछीना-शेराघाट गैराड से कलौन (धौलछीना) बेतालेश्वर-स्यालीधार,लोधिया- चौमू,खूंट-ज्योली तथा हरडा शीतलाखेत के बदहाल मार्ग सुधारीकरण/मरम्मत/डामरीकरण तथा कुछ नये मार्ग भूमि का मुआवजा वितरित न होने के कारण निर्माण कार्य की प्रतीक्षा में हैं।श्री कर्नाटक द्वारा पूर्व में ही लोक निर्माण विभाग/सरकार को अवगत करा दिया गया था कि यदि दिनांक 30.04.2023 तक उपरोक्त कार्य सम्पादित नहीं होते हैं तो उन्हें विवश होकर स्थानीय नागरिकों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पडेगा।उन्होेंने कहा कि आज दिनांक तक उपरोक्त के सम्बन्ध में न तो कोई कार्यवाही की गयी और न ही सडकों की मरम्मत/सुधारीकरण/डामरीकरण किये जाने तथा नये मार्गो के निर्माण आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना उन्हें दी गयी।श्री कर्नाटक ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी से कहा कि सरकार/विभाग द्वारा बाध्य किये जाने के फलस्वरूप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय जनता का सहयोग लेकर मुख्य अभियन्ता,लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में दिनांक 1 मई 2023 से अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग/सरकार की होगी।