पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा पर्यावरण पर वार्ता
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP
*पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा पर्यावरण पर वार्ता*
जनपद बरेली साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज में की गई पर्यावरण पर वार्ता जिसमें जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक जी ने पेड़ पौधों और वृक्ष लगाने के बारे में बताया घर में ही हम कैसी अच्छी कलम तैयार करके फलदार वृक्ष तैयार कर सकते हैं उस विषय पर भी सभी को जानकारी दी जिसके अंतर्गत पर्यावरण पेड़ आयाम प्रमुख संजीव भादवा जी ने पेड़ पौधों की देखरेख व उपजाऊ भूमि बनाने के विषय में बताया व छात्राओं से अपील की कि अपने आसपास के वातावरण को स्वस्थ बनाने के लिए पर्यावरण में सहयोग करें एक पेड़ देश के नाम अवश्य लगाएं गतिविधि के अंतर्गत शिक्षिका अलका जयसवाल ने बच्चों को संकल्प कराया कि एक प्रदेश के नाम अवश्य लगाएंगे क्लब के प्रेजिडेंट अनीता गोयल , सीजीआर रचना सक्सेना ने सभी छात्राओं को कुछ ज्ञानवर्धक प्रश्न उत्तर के साथ कार्यक्रम को रोचक बनाने का प्रयास किया महत्वपूर्ण जानकारी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई