अल्मोड़ा, में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने दिल्ली mcd में मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली की जनता और सभी आप कार्यकर्ताओ को बधाई दी

IMG-20230223-WA0011

अल्मोड़ा, में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने दिल्ली mcd में मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली की जनता और सभी आप कार्यकर्ताओ को बधाई दी ।

उन्होंने कहाँ की mcd मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की डॉ शैली ओबेरॉय ने भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता हराकर जीत दर्ज की इसमें आप को 150 ओर भाजपा को 116 वोट पड़े।

उन्होंने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया था परंतु केंद्र की भाजपा सरकार येन केन प्रकारेण मेयर चुनाव को जितना चाह रही थी । भाजपा ने उपराज्यपाल के माध्यम से मेयर पद के चुनाव को 2-3 महीने से रोके रखा था, भाजपा और उपराज्यपाल नामित सदस्यों से वोटिंग करवाकर दिल्ली की जनता से मिले जनादेश के इतर भाजपा का मेयर बनाने के लिए लगातार गैर कानूनी तरीके से कार्य कर रहे थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मनोनीत सदस्य महापौर चुनाव में वोट नही कर सकते।