अल्मोड़ा में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई
अल्मोड़ा में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि नदी किनारे से लगे ग्राम पंचायतों के सर्वे के दौरान 40 घर ऐसे है जिनके पास शौचालय नहीं है। उन्होंने बताया कि इन घरों में शौचालय बनाने की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है माह अप्रैल तक कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देश दिये कि कोसी नदी के किनारे डम्पिंग जोन बने थे उनकी सफाई के उपरान्त फिर से कूड़ा तो नहीं डाला जा रहा है का सत्यापन किया जाय। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों को जैविक, अजैविक कूड़ा निस्तारण हेतु जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसमें तकनीकी लोगों का सहयोग लिया जाय जिससे वेस्ट से कम्पोस्ट बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जिन क्षेत्रों में कूड़ा एकत्र किया जा रहा है उन क्षेत्रों से कूड़ा अलग नहीं किया जा रहा है और उसे सीधे डम्पिंग जोन में भेजा जा रहा है। उन्होंने तत्काल जैविक/अजैविक कूड़े को अलग-अलग कर डम्पिंग जोन में भेजने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन व मेडिकल कालेज का वेस्ट लिक्विड वाटर की कार्य योजना बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए सघन अभियान चलाया जाय साथ ही मानसून से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई करायी जाय। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा नालों की सफाई व्यवस्था का सत्यापन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की सभी वन पंचायतों के डिजिटल मानचित्र बनाए जाएं इस कार्य हेतु राजस्व विभाग की मदद ली जाए। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागरी,परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।