धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर बेतालेस्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया

IMG-20230219-WA0001

दिनेश भट्ट संवादाता अल्मोड़ा उत्तराखंड news avp

 

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर बेतालेस्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

 

अल्मोड़ा-धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर बेतालेस्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों भक्तजनों ने साबूदाने की खीर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। भंडारी से पूर्व पहल खत्याड़ी गांवों की भजन मंडली द्वारा भजन का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन में मंच के संयोजक किरौला , श्याम सिंह, जगदीश नगरकोटी , अमित कनवाल, रविंद्र कनवाल, अमित चौधरी, हिमांशु कनवाल, राहुल कनवाल, गोविंद बिष्ट, विजय कनवाल, कन्नू कनवाल, प्रमोद रावत, मयंक पंथ, योगेंद्र कनवाल, वीरेंद्र बोरा, नीरज बिष्ट आदि शामिल थे।

You may have missed