जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली NewsAVP
बरेली, 17 फरवरी। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन।
कल दिनांक 16 फरवरी से दिनांक 20 फरवरी, 2023 तक राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद के प्रगतिशील कृषक लोक राज मौर्य पुत्र हरिपाल मौर्य, निवासी ग्राम राजपुर कलॉ, तहसील ऑवला, जनपद बरेली को आज दिनांक 17 फरवरी, 2023 पॉली हाउस में उत्पादित रंगीन शिमला मिर्च की खेती को महामहिम राज्यपाल महोदया आनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात के द्वारा सम्मानित किया गया। बरेली जनपद के प्रगतिशील कृषक लोकराज मौर्य को सम्मानित किये जाने पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक उद्यान, बरेली मण्डल एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रसन्ता व्यक्त की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।