सरयू घाटी के क्षेत्रवासी अपनी मांगो को लेकर एक मार्च से करेंगे जनआंदोलन,पूर्व प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
*सरयू घाटी के क्षेत्रवासी अपनी मांगो को लेकर एक मार्च से करेंगे जनआंदोलन,पूर्व प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*
दिनेश भट्ट रिपोर्टर अल्मोड़ा उत्तराखंड news avp
अल्मोड़ा-धौलादेवी विकासखंड सरयू घाटी क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतो की जनता वर्षो पूर्व पीएमजेएसवाई के अंतर्गत दन्या आरासल्पड़ 31 किलोमीटर मोटर मार्ग की जर्जर जानलेवा हालत को देखते हुए डामरीकरण एवं सुधारीकरण की स्वीकृति एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मयोली बैंड से चिमखोली 5 किमी मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति तथा खेती जटेश्वर मोटर मार्ग के जाजर बैंड से तल्ला जाजर कोला स्वीकृत मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर जन आंदोलनत रही है।तीनो मोटर मार्ग की स्वीकृति न मिलने एवं क्षेत्रवासियो की अनदेखी करने पर क्षेत्रवासियो द्वारा 1 मार्च 2023 से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन एवं भविष्य मे शीघ्र ही जन आंदोलन एवं क्रमिक अनशन का निर्यण लिया गया।जिस संदर्भ मे क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ धौलादेवी के पूर्व प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व मे 1 ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नाम द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को तहसील भनोली प्रशासन के माध्य्म से सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालो में हरीश जोशी अध्यक्ष, सरयू घाटी जनसंघर्ष समिति दिनेश चंद्र जोशी,सदस्य क्षेत्र पंचायत काभड़ी बसंत बल्ल्भ जोशी,प्रधान मेलगांव नंदाब्ललभ जोशी,प्रधान चितोला रमेश चंद्र जोशी, प्रधान फाराखोली प्रधान मयोली गोकुल पाण्डेय,प्रधान आरासल्पड़ ईश्वर सिंह,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सल्पड़ गणेश पाण्डेय, रमेश भट्ट,प्रधान कोला गिरीश चंद्र जोशी, प्रधान धूरा टांक गोपाल जोशी,हंसादत्त पांडेय,गोपाल दत्त जोशी,हरीश जोशी, हरीश चंद्र पाण्डेय,मुकेश नाथ,माधवानंद जोशी,केशव दत्त भट्ट,किशन जोशी, चंद्रकांत भट्ट,गिरीश चंद्र पाण्डेय सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।