अल्मोड़ा – फर्जी चेक देकर युवक ने लगाया दस हजार का चूना

अल्मोड़ा – फर्जी चेक देकर युवक ने लगाया दस हजार का चूना।

अल्मोड़ा- दुर्गादत्त पांडे स्व0 जयदेव पांडे नियर चर्च अल्मोड़ा का कहना है कि उनके मकान में किराए हेतु एक युवक पूरन कुमार पुत्र प्रताप राम ग्राम-किलपारा जिला बागेश्वर इसने दुर्गा दत्त पांडे के मकान में किराए हेतु कमरा लिया था। जब उससे पुलिस सत्यापन के लिए कहा गया हैं तो उसने दो-तीन दिन बाद घर से लौटने के बाद सत्यापन की बात कही फिर उसने अपना आधार नंबर की फोटो कॉपी फोटो व फोन नंबर दे दिया। और उसके बाद वह व्यक्ति अपने घर को चला गया। और माह जनवरी तक न लौटने पर जब उससे फोन के द्वारा संपर्क किया गया तो उसने रुपया नहीं देने की बात बताइए और दो-चार दिन में रुपया चेक के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा। और एक नहीं ब्लैक चेक अल्मोड़ा आकर दे दिया । और फिर उसी वक्त चला गया। जब बैंक में खाते से रुपया निकालने के लिए अल्मोड़ा पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों से संपर्क किया वहां से ज्ञात हुआ कि चेक में दर्शाया खाता संख्या अकाउंट नंबर ही गलत है। तब प्रार्थी को ठगी‌ आभास हुआ। अब फोन द्वारा संपर्क करने पर फोन नंबर बंद आ रहा है। इस कारण प्रार्थी मानसिक तनाव से गुजर रहा है। 82 वर्ष की अवस्था होने के कारण ज्यादा प्रार्थी भाग-दौड़ भी नहीं कर सकता है। और इनका कहना है कि ठगी से रुपया दिला कर कमरा खाली करवाया जाए।‌। ‌‌। प्रार्थी-दुर्गा दत्त पांडे नियर चर्च अल्मोड़ा।