रेसिंग क्लब ने लाइंस विद्या मंदिर स्कूल में किया प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली News AVP।

 

*रेसिंग क्लब ने लाइंस विद्या मंदिर स्कूल में किया प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने बच्चों को किया प्रोत्साहित*

बरेली । लाइंस विद्या मंदिर में रेसिंग क्लब के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6,7,8 के बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें सभी बच्चों ने मोबाइल ,योग व हमारा देश भारत विषय पर विचार व्यक्त किए। कक्षा केजी 1 ,व 2 के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रीएनसी, एनसी के छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने बच्चों को अपने शुभ आशीष वचन दिए एवं प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया l रेसिंग क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रुपाली मेहरोत्रा व क्लब मेंबर्स विदिशा,रीना, प्रेरणा एवम आकांक्षा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। विद्यालय के मैनेजर सतीश अग्रवाल ने क्लब की अध्यक्ष रूपाली को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में लायंस मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, रेसिंग क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।