राजकीय इंटर कॉलेज बमनस्वाल के कक्षा 9 व 11 के छात्र एवं छात्राओं द्वारा पौराणिक मंदिरों का भ्रमण किया गया

IMG-20230212-WA0007

अल्मोड़ा रिपोर्टर-दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड news avp

राजकीय इंटर कॉलेज बमनस्वाल के कक्षा 9 व 11 के छात्र एवं छात्राओं द्वारा पौराणिक मंदिरों का भ्रमण किया गया।

आज  राजकीय इंटर कॉलेज बमनस्वाल के कक्षा 9 व 11 छात्र एवं छात्राओं द्वारा पौराणिक मंदिर कल्याणी आश्रम डोल , तथा पंचदेव मंदिर समूह का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

भ्रमण में छात्र-छात्राओं द्वारा लंगड़ा क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया तथा दोपहर में लंच के पश्चात वापस बमनस्वाल वापस आए। इस अवसर में छात्रों के साथ प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह नेगी तथा अन्य अध्यापक दीपक जोशी, गिरीश सिंह बिष्ट, गणेश चंद्र कांडपाल, पुष्पा बिष्ट, तथा भगवती जोशी बच्चों के साथ मार्ग निर्देशन हेतु साथ में रहे।

You may have missed