बजट 2023 में इंपैक्ट ऑन बिजनेस एंड इकोनामी विषय पर उद्यमियों ने की परिचर्चा
*बजट 2023 में इंपैक्ट ऑन बिजनेस एंड इकोनामी विषय पर उद्यमियों ने की परिचर्चा*
*इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन* ,*इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया* व *रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिडटाउन* द्वारा संयुक्त रूप से *बजट 2023 में इंपैक्ट ऑन बिजनेस एंड इकोनामी* विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विपुल भटनागर,सीए अंकित मित्तल ,मनीष भाटिया, सीए डॉ० गिरीश आहूजा, सीए अमित गोलेचा, सीए ज्ञानचंद मिश्रा, सीए अजय अग्रवाल, सीए हरिमोहन गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
*आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर* ने कहा कि जैसे डॉक्टर हमारी फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखता है इसी प्रकार सीए हमारे फाइनेंशियल हेल्थ का ध्यान रखते हैं इस बजट में एमएसएमई को क्या फायदे,नुकसान हुआ इस परिचर्चा के लिए सीए एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते है उद्योग को नियमों में आ रहे बदलाव को समझना आवश्यक है डिजिटलाइज़ेशन से पारदर्शिता बढ़ी है l
*मुख्य वक्ता सीए मोहित गोलेचा* ने कहा कि जीएसटी के कुछ नियमों में पहले पारदर्शिता नहीं थी व भ्रम की स्थिति रहती थी इस बजट में इन को दूर किया गया है।
*देश के प्रमुख सीए डॉक्टर गिरीश आहूजा* जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस बजट के बाद सभी स्वतः ही इनकम टैक्स की नई कर प्रणाली में आ गए हैं व पुरानी कर प्रणाली में जाने के लिए आपको विभाग को लिखित सूचना देनी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि नई कर प्रणाली में विभिन्न छूट खत्म करके टैक्स की दर कम करी गई है।
कार्यक्रम का संचालन सीए अंकित मित्तल ने किया। सीए अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया। कार्यक्रम में सर्वश्री अनुज स्वरूप बंसल पवन गोयल अमित गर्ग अरविंद मित्तल सुशील अग्रवाल सुनील अग्रवाल राहुल मित्तल अमन गुप्ता कौशल अग्रवाल नईम चांद सीए अतुल अग्रवाल सीए संजय जैन सीए संजय बंसल सीए देवकांत अग्रवाल सीए राधेश्याम गर्ग सीए अजय जैन सीए संजय तायल सीए राजेश जैन सीए अरविंद सिंह सीए मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।