थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस एवं एस0टी0एफ0 लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा 25000/- रुपये इनामिया अभियुक्त एवं उसके साथी अभियुक्त को कुल 242.300 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *News AVP*
*थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस एवं एस0टी0एफ0 लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा 25000/- रुपये इनामिया अभियुक्त एवं उसके साथी अभियुक्त को कुल 242.300 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया।*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इज्जतनगर पुलिस व एस0टी0एफ0 लखनऊ की सुयंक्त टीम द्वारा दिनांक 04.02.2023 को थाना इज्जतनगर से मु0अ0सं0 839/22 धारा 8/15/29/60 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे एवं 25000/-रुपये का इनामिया अभियुक्त कृष्ण उर्फ कृष्णपाल पुत्र चिरौंजीलाल निवासी ग्राम गौटिया नगंला मजरा क्योना शादीपुर थाना भमोरा, बरेली को उसके साथी अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र राजेश साहू निवासी कस्बा विशारतगंज मोहल्ला कचियाना थाना विशारतगंज जनपद बरेली सहित पीलीभीत बाईपास पुल के नीचे समय करीब 17:30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 23 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 242.300 किलोग्राम (02 कुण्टल 42 किग्रा 300 ग्राम) अवैध मादक पदार्थ डोडा (छिलका व टुकडा) बरामद हुआ । अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इज्जतनगर पर मु0अ0सं0 72/23 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. कृष्ण उर्फ कृष्णपाल पुत्र चिरौंजीलाल निवासी ग्राम गौटिया नगंला मजरा क्योना शादीपुर भमोरा बरेली (25000/- इनामिया)
2. पुष्पेन्द्र पुत्र राजेश साहू निवासी कस्बा विशारतगंज मोहल्ला कचियाना थाना विशारतगंज जनपद बरेली
*बरामदगी का विवरणः-*
1. कुल 23 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 242.300 किलोग्राम (02 कुण्टल 42 किग्रा 300 ग्राम) अवैध मादक पदार्थ डोडा (छिलका व टुकडा)
2. 02 अदद मोबाइल
3. एक अदद आधार कार्ड, 600 /- रुपये नगद
*आपराधिक इतिहास-*
1. कृष्ण उर्फ कृष्णपाल पुत्र चिरौंजीलाल निवासी ग्राम गौटिया नगंला मजरा क्योना शादीपुर थाना भमोरा बरेली
मु0अ0सं0 72/23 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट थाना इज्जतनगर
मु0अ0सं0 839/22 धारा 8/15/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना इज्जतनगर
2. पुष्पेन्द्र पुत्र राजेश साहू निवासी कस्बा विशारतगंज मोहल्ला कचियाना थाना विशारतगंज जनपद बरेली
मु0अ0सं0 72/23 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट थाना इज्जतनगर
मु0अ0सं0 39/20 धारा 363/366/376(2)(n) आईपीसी व 17/16 पाक्सो एक्ट थाना क्योलडिया
मु0अ0सं0 406/19 धारा 323/377/498-A/504/506 आईपीसी व ¾ डीपीएक्ट थाना सीबीगंज
मु0अ0सं0 293/15 धारा 279/323/332/341/353/504 आईपीसी थाना सुभाषनगर
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव थाना इज्जतनगर बरेली ।
2.व0उ0नि0 रोहित शर्मा थाना इज्जतनगर बरेली ।
3.उ0नि0 आशुतोश कुमार त्रिपाठी एस0टी0एफ0 लखनऊ ।
4.उ0नि0 प्रताप नरायण सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ ।
5.उ0नि0 सचिन शर्मा थाना इज्जतनगर बरेली ।
6.उ0नि0 वेद सिंह थाना इज्जतनगर बरेली ।
7.हे0का0 गिरजा शंकर यादव एस0टी0एफ0 लखनऊ ।
8.हे0का0 दिलीप कुमार एस0टी0एफ0 लखनऊ
9.हे0का0 मुकेश प्रजापति एस0टी0एफ0 लखनऊ
10.का0 प्रज्जवल थाना इज्जतनगर बरेली
11.का0 शुभम त्यागी थाना इज्जतनगर बरेली ।