उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ बरेली *News AVP*
*उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
बरेली, 03 फरवरी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से बतौर वक्ता देवेन्द्र कुमार पाण्डेय विशेष सचिव, पशुधन विभाग और प्रोफेसर एस0के0 सिंह पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्विद्यालय उपस्थित रहे। वक्ता देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश भौगोलिक और जनसँख्या की दृष्टि से एक बड़ा राज्य है। यहाँ के नागरिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश में स्टार्ट अप्स और व्यापार वृद्धि के सहभागी बन सकते हैं। इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि बिना नागरिकों को विश्वास में लिए कोई भी प्रदेश निवेश के लिए बाहरी व्यवसायी और उद्योगपतियों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर सकता।
प्रोफेसर श्री एस0के0 सिंह पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्विद्यालय ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का नागरिकों के नाम विडियो सन्देश प्रस्तुत किया, तदुपरांत शासन द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। निवेश के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में ऐसे लगभग 15 क्षेत्र हैं, जिसमें निवेश की अपार संभावनाएं हैं। कुछ चुनिंदा क्षेत्र जैसे रक्षा और एरो स्पेस, धार्मिक पर्यटन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सबसे ऊपर हैं। निश्चित ही प्रदेश में होने वाला यह इन्वेस्टर समिट उत्तर प्रदेश की इकॉनमी को वन ट्रिलियन तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर श्री के0पी0 सिंह ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में अपना पूर्ण योगदान देगा। इस क्रम में बीते 20 जनवरी को बरेली क्षेत्र के इन्वेस्टर्स के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया था और बरेली क्षेत्र से कई उद्यमियों का पंजीकरण भी करवाया गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न संकायों, सम्बद्ध महाविद्यालयों और संघटक महाविद्यालयों के विषय में बताते हुए कहा कि शिक्षा का इतना बड़ा समुद्र पूरे 9 जिलों के विद्यार्थियों को शिक्षा, रोजगार परक प्रशिक्षण एक लम्बे समय से उपलब्ध करता रहा है, इसी श्रृंखला में रोहिलखंड इन्क्युबेशन फाउंडेशन की स्थापना की है जो कि छात्रों और बरेली के नागरिकों के स्टार्ट अप्स को व्यवस्थित करने का उत्तरदायित्व बखूबी निभा रहा है।विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर श्री पी0बी0 सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित विद्यार्थियों को ‘‘डोंट मेक द क्लास योर वर्ल्ड, मेक द वर्ल्ड योर क्लास का मंत्र भी दिया। इस अवसर पर प्रो0 सर्वजीत सिंह बेदी, प्रो0 एस0के0 पाण्डेय, प्रो0 सुधीर कुमार, चीफ प्रॉक्टर ए0के0 सिंह, आरआईएफ की डायरेक्टर प्रो0 शोभना सिंह, प्रो0 संजय मिश्रा, क्रीडा सचिव डॉ आलोक श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ0 राजीव कुमार के मार्गदर्शन में यूपी ग्लोबल समिट- 2023 कार्यक्रम हेतु नामित नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव (सहायक कुलसचिव), तथा डॉ0 यतेन्द्र कुमार की टीम ने सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया। कार्यक्रम संचालन हेतु टीम के मुख्य सदस्य डॉक्टर रश्मि रंजन, डॉक्टर रुचि द्विवेदी, डॉक्टर ज्योति पाण्डेय, डॉक्टर एस0डी0 सिंह, रॉबिन बालियान, वरुण प्रताप सिंह, मुनेन्द्र पाल सिंह, रफ्फान, हिमांशु गुप्ता, नवनीत कुमार शुक्ला रहे। विश्वविद्यालय परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालयों के छः सौ से ज्यादा विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की शिक्षिका डॉक्टर ज्योति पाण्डेय तथा नवनीत शुक्ला द्वारा किया गया।