सहज योग को समर्पित योगधारा के विदेशी कलाकारों द्वारा संगीत, ध्यान व् आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम 

सहज योग को समर्पित योगधारा के विदेशी कलाकारों द्वारा संगीत, ध्यान व् आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम

दिनांक 28 जनवरी 2023 को “सहज योग” को समर्पित “योगधारा” समूह के विदेशों से पधारे 28 कलाकारों द्वारा “अग्रसेन भवन” में मनमोहक नृत्य व् भजनो की प्रस्तुति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ । यह कार्यक्रम सहज योग की संस्थापक “परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी जी” को पूर्णतया समर्पित रहा। इस कार्यक्रम में सहज योग की स्थापना के विषय में विस्तार से बताया गया। आत्म साक्षात्कार किस प्रकार किया जाता है तथा इसके क्या लाभ है पर भी प्रकाश डाला गया।

किस प्रकार आज का मानव कुण्डलिनी जागरण कर के स्वयं का उथ्थान कर सकता है। ध्यान धारणा से हम अपने कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करके किस प्रकार अपने जीवन को अति उत्तम बना सकते है। संगीत के माध्यम से प्रस्तुति का प्रयोजन यह रहा कि संगीत के द्वारा हम ध्यान के चरम पर पहुँच सकते है। कार्यक्रम की उच्चता का स्तर इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर झूमने को बाध्य हो गए। मनोज सेठी के अनुसार विदेशी कलाकारों द्वारा हमारे नगर में धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति का यह प्रयास स्वयं में अद्भुत रहा। नगर के केंद्र संचालक आदेश गर्ग व् संजय ने बताया कि प्रत्येक रविवार को चरथावल मोड़ स्थित सहज योग केंद्र पर संगीत व् ध्यान तथा आत्म साक्षात्कार, कुण्डलिनी जागरण का कार्यक्रम विगत अनेक वर्षो से चलाया जा रहा है। जिसमें नगर के अनेक परिवार लाभान्वित होते है।

कार्यक्रम में आये हुए नॉएडा, दिल्ली, अहमदाबाद के साथ ही विदेशी कलाकार ताइवान, चेकोस्लोवाकिआ, रूस, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड व् नीदरलैंड से पधारे हुए थे। संदीप गर्ग ने बताया की इस प्रकार के 40 समारोह भारत के 13 राज्यों के 33 शहरों में किया जायेंगे।