जनपद बरेली में आज यू.पी. स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए

कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP

 

*जनपद बरेली में आज यू.पी. स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए*

बरेली 24 जनवरी जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संजय कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय बालिका दिवस अथवा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बेटियों को समाज के लिए प्रेरक एवं समाज की शक्ति बताया गया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए .समाज में सरकार के द्वारा बेटियों की शिक्षा उनके स्वास्थ्य और उनके जीवन रक्षा के लिए निरंतर नई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और बेटियों को सशक्त बनाया जा रहा है.

बेटियां समाज में शक्ति का प्रतीक है, भविष्य के निर्माता है अनमोल उपहार है और बेटियों का सम्मान करना हमारी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है . गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या का घिनौना अपराध करने वाले लोगों को एक बार अवश्य सोचना चाहिए कि उनको जन्म देने वालीप्यार दुलार करने वाली मां होती है साथ खेलने और उसके दुख दर्द को बांटने वाली बहन है और जीवनसाथी के रूप में उसकी पत्नी हैं .बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी बेटियों को अपने अधिकारों एवं समाज में जागरूक रहकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानने के लिए प्रेरित किया गया. नीता अहिरवार द्वारा इस कार्यक्रम में यूपी बोर्ड की जनपद बरेली की हाईस्कूल की एवं इंटरमीडिएट की टॉप 10 बेटियों को सम्मानित कराया गया जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के हाथों बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ₹5000 धनराशि का चेक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही बेटियों को भविष्य में अच्छी नौकरी और ऊंचे पदों पर आसीन होने के लिए प्रेरित किया .समाज में बेटियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार से अपना सहयोग देने के लिए कृष्ण स्वरूप सक्सेना समाजसेवी ,चाइल्ड लाइन बरेली की टीम के कोऑर्डिनेटर सौरव एवं टीम ,ज्योति ठाकुर ,ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों के हक के लिए आवाज उठाने और उनको अधिकारों को प्राप्त करने की सीख देने के लिए साकार संस्था से कमलेश एवं ममता को सम्मानित किया गया. गार्गी पटेल को उत्तर प्रदेश में बरेली का नाम रोशन करने के लिए बरेली गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें सीबीएसई के इंटर की परीक्षा में उनके द्वारा समस्त विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए और आगे भी माता-पिता का नाम ऐसे ही रोशन करें एवं उनको ऐसे ही शिक्षा में निरंतर आगे बढ़े आशीर्वाद प्रदान किया गया .राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजश्री इंस्टिट्यूट से मोनिका अग्रवाल डॉ रीता शर्मा हेतु मिश्रा एवं अन्य के द्वारा बेटियों के विषय में अपनी सुंदर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई . इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज ,साहू राम स्वरूप कन्या इंटर कॉलेज ,कांति कपूर कन्या इंटर कॉलेज बरेली एवं अन्य विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को प्रसारित करने वाले सुंदर नाटक ,गीत नृत्य एवं विचार प्रस्तुत किए गए. आज जनपद बरेली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या बेटियों के सम्मान से सभी बेटियों के माता-पिता एवं बेटियां बहुत ही प्रसन्न थी और आगे भी इसी प्रकार से अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए बेटियों ने दृढ़ निश्चय किया ,पुरस्कार और सम्मान पाकर सभी बेटियां आज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही थी और सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सराहना की.

इस कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट डॉक्टर आर डी पांडे ,सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ,जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ,जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.