जनपद बरेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील फरीदपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह कार्यक्रम किया
कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली। News AVP
*जनपद बरेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील फरीदपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह कार्यक्रम किया*
आज फरीदपुर में बेटियों के जन्म पर उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया .प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ,उप जिलाधिकारी पारुल तरार ,एडिशनल सीएमओ हरपाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, एमओआईसी अनुराग गौतम सोनम शर्मा संध्या जायसवाल अरुण कुमार आदि कन्या जन्मोत्सव में उपस्थित हुए.
बेटियों को उपहार स्वरूप वस्त्र मिठाई एवं उपहार प्रदान किए गए .बेटी के जन्म पर माता-पिता को बधाई और बेटियों को आशीर्वाद दिया गया. जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा बेटियों के अभिभावकों से अपील की गई कि बेटियों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं जिससे कि वह स्वस्थ रहे और शिक्षा अनिवार्य रूप से बेटियों को प्रदान करें , बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज बेहतर होगा, बेटियां अपने अच्छा भविष्य बनाएं . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा बेटियों को आशीर्वाद दिया गया और उनके माता-पिता को बधाई दी गई और बेटा बेटी एक समान है .बेटी भी सभी अधिकारों की हकदार है अतः बेटियों को भी भरपूर प्यार और दुलार दें अच्छा नागरिक बनाएं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 8 नवजात बालिका मैं 5 बालिकाएं अपने माता पिता की पहली या दूसरी संतान है जिनको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत शीघ्र ₹2000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही बेटियों का 1 साल का टीकाकरण पूरा हो जाएगा तो ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इसके बारे में अवगत कराया और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपील की. बेटियों के जन्म पर यह उत्सव निरंतर किया जाएगा जिलाधिकारी के निर्देश पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार एवं तृतीय सोमवार को किया जाएगा जिससे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की इस मुहिम में बेटियों के जन्म पर उनके अभिभावकों को मिलने वाले अधिकारों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक किया जा सके. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत यह यह जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे