सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इंवेस्टर मीट का आयोजन..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इंवेस्टर मीट का आयोजन..

सहारनपुर आज पूर्वान्ह् 11.00 बजे से अपरान्ह् 2.00बजे के मध्य सहारनपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में ‘‘यू0पी0 इन्वस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इन्वेस्टर मीट का आयोजन हाईब्रिड मोड़- फिजिकल व वर्चुअवल मोड – में किया गया उ0प्र0 शासन में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव,सचिव अन्य

अधिकारीगण व निवेषक लखनऊ से ऑनलाइन रहे तथा वहां से आयोजन का सजीव प्रसारण किया गया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण से कार्यक्रम में उपाध्यक्ष,सहायक अभियन्तागण सहित अन्य निवेशक/बिल्डर/उद्योगपति जुडे़। कार्यक्रम में प्रेजिडेन्ट लघु उद्योग-अनुपम गुप्ता,चेयरमैन इण्डियन इण्डस्ट्री एसो0-प्रमोद सडाना, प्रेजीडेन्ट सी0आई0एस- रविन्द्र मिगलानी वाईस प्रेजिडेन्ट सी0आई0एस0- रवि टण्डन,पूर्व नेशनल प्रेजिडेन्ट आई0आई0 ए0 प्रमोद मिगलानी आइकॉन डेवलपवेल लिमिटेड संजय अग्रवाल इण्डियन हरब्स- सुधाकर अग्रवाल, गुरू कृपा ऐसा0-अतुल अग्रवाल,प्राची होम्स लि0- विनोद पंवार,अविरल इण्डिया डवलपर्स एण्ड बिल्डर्स प्रा0लि0- हेमन्त जोशी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

कार्यक्रम के अन्र्तगत डेलोइट कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश को वन-ट्रिलियन इकॉनमी बनाने हेतु एक रोड मैप के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही शासन द्वारा हाऊसिंग हेतु नीति निर्धारण के संबंध में सभी का अभिमुखीकरण किया गया शासन द्वारा अवगत कराया गया कि निवेष को आकर्षित करने हेतु कईं प्रयास किये जा रहे है जैसे- नई हाऊसिंग नीति का निर्धारण, भवन उपविधि में संषोधन कर उसका सरलीकरण, ओ.बी.पी.ए.एस. पोर्टल पर ऑनलाइन मानचित्र के स्वीकृत कराने का सरलीकरण, विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना..

 

 

उपाध्यक्ष मोहदय आशीष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण निवेशकों को फैसिलिटेट करने के उद्देश्य से लगातार कैम्प के माध्यम से मानचित्र की स्वीकृति में आ रही समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है तथा विभागों से अनापत्ति की समस्या से उनसे समन्वय स्थापित कर निरंतर फॉलोअप किया जा रहा है। साथ ही सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शुल्कों के संबंध में भू-उपविभाजन शुल्क को कम करते हुए जनता को रियायत दी गयी है। शुल्कों पर लगने वाला ब्याज की दर को 18 प्रतिशत से कम करते हुए 12 प्रतिशत किया गया है..

 

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण में आये हुए निवेशकों द्वारा भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें मुख्य समस्या भूमि जुटाव में आने वाली समस्या भू-उपविधि में विसंगतियों, अनापत्ति हेतु अत्यधिक समय लगना आदि थी। इस संबंध में उपाध्यक्ष द्वारा सक्षम स्तर पर इन मुद्दों को उठाकर उनके समाधान करने की बात कही गयी है..

 

 

उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि अभी तक ग्लोबल इंवेस्टर समिट हेतु 13 निवेशकों (सुभाश चोपड़ा,काजी नदीम अख्तर, संजीव गुप्ता आदि) के रू0 240.00 करोड के एम.ओ.यू. इन्वेस्टमेंट हेतु हस्ताक्षर हुए है। निवेश के मुख्य सेक्टर – हाउसिंग योजनाएं,हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, उद्योग- हैं ll

 

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP