बेटियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एस.पी. क्राइम मुकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट की बैठक आयोजित की गई

कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP

 

जनपद बरेली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज बेटियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एस.पी. क्राइम मुकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट की बैठक आयोजित की गई .

एसपी क्राइम द्वारा ,”सुरक्षित बेटी सुरक्षित समाज “की अवधारणा को साकार करने हेतु निर्देशित किया .बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा. जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार बाल कल्याण समिति के सदस्य राखी चौहान रश्मि सिंह शीला सिंह मोनिका गुप्ता ,श्रम विभाग के अधिकारी ,स्वास्थ विभाग के एडिशनल सीएमओ, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर ,जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ,वन स्टॉप सेंटर टीम ,समस्त पुलिस थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे साथ में एएचटीयू , बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे .

बच्चों और बेटियों को कैसे और सुरक्षित बनाया जा सके साथी उन तक उनके अधिकारों कि पहुंच को और बेहतर बनाया जाए इसके लिए विचार विमर्श किया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत समस्त लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैलेंडर एवं स्टीकर प्रदान किए गए जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा एस.पी. क्राइम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टिकर की डायरी एवं कैलेंडर भेंट किया गया साथी एस.पी. क्राइम की अध्यक्षता में सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण की. विभिन्न चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों को या बाल मजदूरी वाले बच्चों को रेस्क्यू किया जाने हेतु रणनीति तैयार की गई शीघ्र ही बच्चों की पहचान करके उनको भिक्षावृत्ति से अलग किया जाएगा और उनके पुनर्वास की व्यवस्था विभिन्न विभाग मिलकर सुनिश्चित करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग एडिशनल सीएमओ द्वारा बताया गया कि पुलिस निरंतर अपने क्षेत्र में संचालित अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर की जानकारी रखें और अगर कहीं भी गर्भ में भ्रूण के लिंग परीक्षण करके बताया जा रहा है तो तुरंत उस पर कार्यवाही कराएं जिससे कि बेटियां सुरक्षित जन्म ले सकें और विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने हेतु अवगत कराएं . जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,बाल विवाह रोकने, के लिए जानकारी दी गई साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह के विषय में विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया गया सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर करते हुए बेटियों के नाम संदेश ज्ञापित किया.. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज की गतिविधि के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता

पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बेटियों ने बेटियों के प्रति अपने विचारों और भावों को चित्रों के माध्यम से चार्ट पेपर पर चित्रित किया और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया . साथ ही बेटियों में खेल की भावना बढ़ाने के लिए खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर चित्र बनाए गए और प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा. लिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर क्षेत्र में रिंकी एवं B3 चैनपुर में सुमन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया