उत्तरायणी कौथिग 2023 के छठे दिन के अवसर पर कार्यक्रम

लखनऊ।

ब्यूरो योगेंद्र दीक्षित News AVP

उत्तरायणी कौथिग 2023 के छठे दिन के अवसर पर कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेष सरकार में पविहन मंत्री दयाषंकर सिह जिनका स्वागत अध्यक्ष गणेष चन्द्र जोषी, महासचिव महेन्द्र रावत ,उपाध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट मोना, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिह देवड़ी ने पुष्प गुच्छ देकर व विषिष्ठ अतिथि विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र सिह प्रधान का स्वागत महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल,

संयोजक के एन चन्दोला एवं उपाध्यक्ष सुमन सिह रावत ने पुष्प गुच्छ व ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत व ततः पष्चायत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से प्रारम्भ किया।

 

दिन के कार्यक्रमों में

उत्तरायणी कौथिग में प्रातः कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में जहाँ एक ओर गोमती नगर षाखा से चीत्रा काण्डपाल एवं राधिका बोरा के नेतृत्व में, गोमती नगर विस्तार से दमयंती नेगी के नेतृत्व में, संकट मोचन खरगापुर से ऊषा रावत के नेतृत्व में एवं रामआसरे पुरवा, गोमती नगर से पुष्पा नेगी के नेतृत्व में झोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वहीं ’’झूमिगो’’ छपेली प्रतियोगिता के सेकण्ड राउंड में पहुँची इन्द्रा नगर से सरोज खुल्बे की टीम, जौहार सांस्कृतिक संगठन से नन्दा रावत एवं वीरेन्द्र आर्या की टीम एवं रामलीला समिति तेलीबाग से दीपा ऐरी की टीम ने प्रतिभाग किया।