बाबा का इलाज शुरू करवाने के उपरांत एक बीमार रिक्शावाले को भी करणी सेना ने करवाया भर्ती

कौशिक टंडन ब्यूरो बरेली News AVP

*बाबा का इलाज शुरू करवाने के उपरांत एक बीमार रिक्शावाले को भी करणी सेना ने करवाया भर्ती*

बरेली। अभी 3 दिन पहले एक बाबा का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन से लंबी लड़ाई लड़ चुके करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने बीमार अवस्था में मिले एक रिक्शा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा थोड़ा ट्रीटमेंट कर रिक्शा चालक को लखनऊ अस्पताल ले जाने को कहा, तब इसे लेकर जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने जिला अधिकारी से बात की, जिला अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को मामला सौंपा, फिर करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट से बात की और उन्होंने रिक्शा चालक को राममूर्ति अस्पताल में इलाज कराने की बात की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, इसके बाद ठाकुर राहुल सिंह ने आज एसआरएमएस में उसको ले जाकर एडमिट करा दिया और उसका ईलाज शुरू करवा कर

जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी हर जिले में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मजिस्ट्रेट से मिल कर यह मांग रखी कि आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं उन गरीब लोगों को नहीं मिली जो इसके असली हकदार हैं आयुष्मान की सुविधाएं उन लोगों को मिल रही है जो पैसे वाले हैं कहीं ना कहीं सेटिंग होकर आयुष्मान कार्ड बना दिए जाते हैं जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप सूची तैयार करिए जल्द गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे, करणी सेना उनका भी धन्यवाद करती है।