सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील की बड़ी कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील की बड़ी कार्यवाही..

 

​सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज जोन-05 के अन्तर्गत आई.टी.सी. रोड़ मधुबन विहार कालोनी में सीताराम द्वारा भूतल पर लगभग 12‘*61‘ के क्षेत्रफल में निर्माण को सील किया गया वही

जोन नम्बर 08 के अन्तर्गत कृष्णा विहार बेहट रोड़ पर मुफज्जल द्वारा भूतल पर लगभग 20‘*50‘ के क्षेत्रफल में दो कमरे किचन टॉयलेट का निर्माण कार्य को सील किया गया वही जोन नम्बर 8 के अन्तर्गत ही बेहट रोड़ रसूलपुर में मौ0 शाहनवाज़ पुत्र इमरान द्वारा भूतल पर लगभग 10 आर.सी. सी.कालॅम खड़े कर निर्माण कार्य को भी सील किया गया एंवम जोन नम्बर 8 के अन्तर्गत ही पुराना कलसिया रोड़ हमजा जायका होटल के सामने सईद अहमद द्वारा भूतल पर लगभग 200 वर्गगज में भूतल पर दुकानो के निर्माण करने के उपरान्त प्रथम तल पर निर्माण कार्य को भी सील किया गया..

 

सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशों में की गयी उक्त कार्यवाही प्रदीप शर्मा (सहायक अभियन्ता) हरिओम गुप्ता(अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार(अवर अभियन्ता) रोहित कुमार(अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..

 

​अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर