रजत पदक विजेता अदिति धीमान का व्यापार मंडल ने किया स्वागत

IMG-20220911-WA0013

*रजत पदक विजेता अदिति धीमान का व्यापार मंडल ने किया स्वागत*

दिनांक 11/09/2022 को व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के जिला महामंत्री श्री जनार्दन विश्वकर्मा और रुड़की रोड इकाई अध्यक्ष लवी गोयल के नेतृत्व मै उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली रजत पदक विजेता अदिती धीमान को 41वी राष्ट्रीय शूटिंग बाल चैंपियनशिप मै बिहार के बोधगया मै रजत पदक जीतने पर प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर अभिनंदन किया गया।

जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा अदिति धीमान को माला और पटका भेट कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और अदिति के माता पिता को भी बधाई दी गई साथ साथ प्रदेश सरकार से अनुरोध किया ऐसे प्रतिभावान बच्चो के लिए सरकार को एक फंड जारी करना चाहिए जिससे अन्य बच्चो को भी प्रोत्साहन मिल सके ।

प्रतिनिधिमंडल मै प्रवीण गुप्ता,संजीव धीमान,मोहित धीमान,सूरज विश्वकर्मा,अनुज विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा,आशु धीमान,अक्षय धीमान,संजीव धीमान,मदन धीमान आदि मौजूद रहे।