वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशों के चलते थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने पकड़े बाईक चोर,चोरी की दो बाईकें बरामद..

IMG-20220902-WA0005

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशों के चलते थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने पकड़े बाईक चोर,चोरी की दो बाईकें बरामद..

सहारनपुर थाना कुतुबशेर की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर चलाया कार्यवाही का जोरदार चाबुक।थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कल रात दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की दो बाईकों सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि सूबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रणपाल सिह एवम राहुल शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ धर्मदास कालोनी के पास चैकिंग पर थे,कि अचानक दो बाईकों पर सवार बदमाश पुलिस टीम को देखते ही जैसे ही बाईकों सहित भागने लगे,तो साहसिक पुलिस टीम ने इन दोनो बाईक चोरों का काफी दूर तक पीछा करते हुए इनकी घेराबंदी करते हुए इन्हें पकड़ लिया,पकड़े गये बाईक चोरों फिरोज पुत्र अरशद निवासी शकूर नगर,मानकमऊ एवम राहिल उर्फ राइडर पुत्र मेहरबान उर्फ भोला निवासी आयशा मस्जिद के पास मानकमऊ ने पुलिस टीम को बताया,कि एक बाईक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री नकुड तिराहा से 26 जुलाई को चुराई थी एवम दूसरी बाईक गंगोह रोड से 29 जुलाई को चोरी की थी।दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया है ll

अमित नेगी
सहारनपुर